UPPCS 2017: मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा 2017 (पीसीएस) का परिणाम जारी कर दिया है। पीसीएस संवर्ग के 676 पदों के सापेक्ष 2029 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। बता दें कि यह परीक्षा 18 जून 2018 से 7 जुलाई 2018 के बीच कराई गई थी, जिसमें 12,295 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

आयोग ने रिजल्ट घोषित करने के साथ ही यह भी सूचना दी है कि परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 16 सितंबर से शुरू होगा। इंटरव्यू खत्म होने के बाद अंतिम रिजल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। इसी के साथ ऐग्रिकल्चर कैटिगरी के रिजल्ट का भी ऐलान किया गया है, जिसमें कुल 28 अभ्यर्भी चयनित हुए हैं।

 यूपीपीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में होती है। इसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा होती है और आखिरी चरण में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाता है। तीनों चरणों के बाद बनने वाली मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पद और विभाग का आवंटन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *