Twitter के सीईओ ने Facebook के सीईओ को कुछ ऐसे किया अनफॉलो

Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी और Facebook के सीईओ मार्क जकरबर्ग की राय एक ही मुद्दे पर आमतौर पर बिल्कुल अलग-अलग होती है। ये दोनों दिग्गज कंपनियों के सीईओ एक बार फिर एक साथ चर्चा में आए हैं। दरअसल, जैक डॉर्सी ने जकरबर्ग को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, ट्विटर के सीईओ ने फेसबुक के सीईओ को कुछ ऐसे अनफॉलो किया, जिससे दुनिया भर का इस पर ध्यान जाए।

जकरबर्ग को अनफॉलो करने से पहले डॉर्सी ने @bigtechalert नाम के एक ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया। यह ट्विटर अकाउंट टेक कंपनियों के सीईओ की फॉलो और अनफॉलो करने की ऐक्टिविटी पर नजर रखता है। इससे माना जा रहा है कि डॉर्सी चाहते थे कि ट्विटर पर जकरबर्ग को अनफॉलो करने की उनकी ऐक्टिविटी पर दुनिया की नजर पड़े।

डॉर्सी के @bigtechalert को फॉलो करने के बाद इस अकाउंट ने ट्वीट किया, '@jack अब @BigTechAlert को फॉलो कर रहे हैं।' इसके तुरंत बाद @BigTechAlert ने ट्वीट किया, '@jack अब @finkd को फॉलो नहीं कर रहे हैं।'

इतना ही नहीं, ट्विटर के ऑफिशल पीआर अकाउंट @twittercomms ने इस पर तुरंत एक प्रतिक्रिया पोस्ट की। इसमें कहा गया है कि जकरबर्ग ने 2012 से @finkd अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया है और उनके अकांउट में कुल सिर्फ 12 ट्वीट हैं।

दोनों सीईओ की राय अलग
इन दोनों सीईओ की अपने प्लेटफार्म्स पर मुक्त अभिव्यक्ति, फेक न्यूज और राजनीतिक विज्ञापन जैसे मुद्दों पर अलग-अलग राय है। डॉर्सी ने हाल में अपने प्लैटफॉर्म, यानी ट्विटर पर सभी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया है, जबकि जकरबर्ग ऐसा करने से कतरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *