TSRTC कर्मचारी के सुसाइड केस में CM चंद्रशेखर राव समेत कई नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

हैदराबाद
तेलंगाना टीएसआरटीसी (TSRTC) हड़ताल में 2 लोगों की आत्महत्या मामले में नया मोड आ गया है। इस पूरे मामले पर वकील के खुराना ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और राज्य परिवहन मंत्री पववदा अजय कुमार के खिलाफ शिकायत की है। वकील ने इन नेताओं को टीएसआरटीएस के एक ड्राइवर की मौत का जिम्मेदार बताया है। गौरलतब है कि पिछले दिनों टीएसआरटीसी के कर्मचारियों की हड़ताल में बस चालक श्रीनिवास रेड्डी की जान चली गई थी। इसके बाद रविवार को एक बस कंडक्टर सुरेंद्र गौड़ ने भी खुदकुशी कर ली।

तेलंगाना सड़क परिवहन निगमके कर्मचारियों की हड़ताल 11 वें दिन भी जारी है। ये कर्मचारी 5 अक्टूबर से सरकार के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं। इनकी मांग है कि TSRTC का विलय राज्य सरकार के साथ किया जाए, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।

इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से बातचीत करने से भी इंकार दिया था। इसके अलावा उन्होंने जरुरत पड़ने पर आरटीसी और पुलिस विभाग को वाहनचालकों की सेवाएं लेने की भी बात कही थी। इसके अलावा नए कर्मचारियों की नियुक्ति का भी एलान किया था। साथ ही इस हड़ताल से नाराज सीएम ने कई कर्मचारियों को भी बर्खास्त किया था।

बता दें कि टीएसआरटीसी संयुक्त कार्य समिति ने 19 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद की भी घोषणा की है। मुख्यंमत्री कि तरफ से किसी भी प्रकार की मांगे ना मानने के बाद तेलंगाना सड़क परिवहन निगम कर्मचारी काफी आक्रोश में आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *