SRP कल्लूरी को लेकर रमन सिंह ने कहा- अपराधी था हत्यारा था तो ACB में कैसे आ गया

रायपुर
 छत्तीसगढ़ विधानसभा के चर्चा के पहले दिन ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ आक्रामक रूप दिखाया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य भाजपा विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर पहले चर्चा की मांग कर जमकर हंगामा किया। जब धर्मस्व मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया तो विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद भड़के विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए।

 

SPR कल्लूरी को लेकर मचा बवाल 
विधानसभा में चर्चा से एक दिन पहले ही रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सोमवार को एसआरपी कल्लूरी की पदस्थापना को लेकर बयान बाजी हुई थी। वहीं, आज सदन में पूर्व सीएम ने इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा किया। उन्होंने कहा कि कल्लूरी कांग्रेस के लिए अपराधी था हत्यारा था तो वो एसीबी में कैसे आ गया।

सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा की शुरूआत करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा ने सत्ता पक्ष के सदस्य और मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अनुपूरक बजट के पूर्व ही सदन के बाहर नीतिगत विषय की घोषणा का लगाया आरोप। उनके बयान के बाद अन्य मंत्रियों और विधायकों ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। भारी हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने चरणदास महंत ने 9,10,11 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कराने के प्रावधान की व्यवस्था दी गई। वहीं आज अनुपूरक बजट पर चर्चा की बात कही। भारी हंगामे के बीच सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *