SRH vs MI: जोसफ ने पहले ही मैच में तोड़ा आईपीएल का 11 साल पुराना रेकॉर्ड

 
हैदराबाद 

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ ने अपने पहले ही मैच में आईपीएल का 11 साल (12 सीजन) पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इससे पहले यह रेकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम था, जिन्होंने चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जोसफ ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट (वॉर्नर को बोल्ड) लिया और उसके बाद 3.4 ओवर गेंदबाजी की और सिद्धार्थ कौल को क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट कर अपने 6 विकेट पूरे किए।  
 
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। कायरन पोलार्ड के 46 रनों की बदौलत मुंबई ने 7 विकेट पर 136 का स्कोर बनाया। सनराइजर्स की मजबूत बल्लेबाजी के सामने यह स्कोर मामूली माना जा रहा था लेकिन अलजारी जोसफ और राहुल चाहर की दमदार गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स की टीम को 96 रनों पर समेट दिया। IPL इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद का न्यूनतम स्कोर भी है। 
 
मुंबई इंडियंस ने मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए अपनी टीम में लसिथ मलिंगा के स्थान पर वेस्ट इंडीज के युवा तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ को शामिल किया था। 22 साल के इस गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी पहली ही गेंद पर मुंबई को कामयाबी दिला दी। इसके बाद उनका प्रदर्शन और निखरता गया। 
 
जोसफ और तनवीर के अलावा ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जांपा ने ही आईपीएल की एक पारी में 6 विकेट लिए हैं। जांपा ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे। भारत की ओर से आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज की बात करें, तो अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। कुंबले ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए न्यू लैंड्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 

कैसे लिए जोसफ ने विकेट
अपनी पहली ही गेंद पर उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। वॉर्नर ने बाहर जाती गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन वह गेंद को विकेटों पर धकेल लाए। 
 
जोसफ ने इसके बाद अपने अगले ओवर में विजय शंकर का विकेट लिया। जरा सी शॉट बॉल पर शंकर पुल शॉट खेलने गए और हार्दिक पंड्या ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। 

जोसफ के झटकों से सनराइजर्स कभी उबर नहीं पाए। कप्तान रोहित ने इसके बाद इस मास्टर स्ट्रोक को संभालकर रखा। दूसरे स्पेल में यह गेंदबाज और भी खतरनाक हो गया। 16वें ओवर में वह दोबारा गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दीपक हूडा की गिल्लियां बिखेर दीं। सीधी गेंद को हूडा ने लॉन्ग ऑन पर खेलने गए वह चूके और जोसफ को एक और विकेट मिला। 

अगली ही गेंद पर उन्होंने राशिद खान को चलता किया। खान का स्वागत उन्होंने शॉर्ट बॉल के साथ किया। वह पुल करने गए और गेंद दस्तानों से लगकर हवा में ऊंची गई। जोसफ ने गेंद को खुद ही लपका और अपना चौथा विकेट हासिल किया। इसके बाद अपने आखिरी ओवर में उन्होंने 2 और विकेट लिए। पहली गेंद पर जोसफ ने सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बोल्ड कर दिया। जोसफ की तेज गेंद का भुवी के पास कोई जवाब नहीं था। इसी के साथ जोसफ ने अपने 5 विकेट भी पूरे किए। 

ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सिद्धार्थ कौल का विकेट लिया। जोसफ की लेंथ बॉल को कौल पुल करने गए गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगी। विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने एक आसान सा कैच लपका। इसी के साथ सनराइजर्स की टीम 96 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुंबई ने यह मुकाबला 40 रनों से जीता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *