SRH vs KKR: क्या रसेल को रोक पाएगी सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर से फाइट आज

 
हैदराबाद

आंद्रे रसेल के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पिछले चार मैचों में हार झेलने वाला कोलकाता नाइट राइडर्स और अपने प्रदर्शन में निरंतरता के लिए जूझ रहा सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल मैच में रविवार को जब आमने सामने होंगे तो उनका लक्ष्य अपने अभियान को पटरी पर लाना होगा। इन दोनों टीमों के अभी 8-8 अंक हैं, लेकिन हैदराबाद ने एक मैच कम खेला है। 

गजब के फॉर्म में हैं वॉर्नर-बेयरस्टो 
हैदराबाद ने लगातार तीन मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में चेन्नै सुपर किंग्स पर जीत दर्ज की। अब केकेआर भी इसी तरह से वापसी करने की कोशिश करेगा। प्लेऑफ के लिए दौड़ कड़ी हो गई है और ऐसे में दोनों टीमें जानती है कि रविवार का मैच उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह से सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (450 रन) और जॉनी बेयरस्टो (365 रन) पर निर्भर रही हैं। 

विश्व कप टीम में चुने गए विजय शंकर और कप्तान केन विलियमसन से भी टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद है। बेयरस्टो ने हालांकि अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास मध्यक्रम में कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं तथा डेविड और मैं शीर्ष क्रम में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। हमारे पास विश्व कप टीम में चुने गए खिलाड़ी हैं। यूसुफ पठान का रेकॉर्ड सब कुछ बयां करता है। यही वजह है कि उन्होंने पिछले दो सत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया।’ 

इनके कंधों पर निर्भर केकेआर 
केकेआर भी कुछ खिलाड़ियों पर काफी निर्भर है और इनमें सबसे अहम नाम रसेल का है, जिन्होंने अब तक 220.46 की औसत से 377 रन बनाए हैं जिसमें 39 छक्के शामिल हैं। रसेल ने ऊपरी क्रम में आने की इच्छा जताई है और संभावना है कि परिस्थितियों के अनुसार उन्हें इस मैच में चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है। 

नीतीश राणा (286), रोबिन उथप्पा (220) और क्रिस लिन (213) ने भी कुछ योगदान दिया है। मैच में सुनील नरेन और वॉर्नर तथा रसेल और राशिद खान के बीच की जंग पर सभी की निगाह टिकी रहेगी। मैच शाम चार बजे से शुरू होगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *