SBI Card IPO: शेयरों का आवंटन खत्म, अब बड़े निवेशकों को कोरोना से सता रही भारी नुकसान की चिंता

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित शेयर बाजार में आए भारी भूचाल का एसबीआई कार्ड के IPO के बडे़ निवेशकों पर तगड़ा असर हो सकता है। इस आईपीओ से मुनाफा मिलने की उम्मीद न के बराबर रह गई है, जिससे उन निवेशकों को बड़ा झटका लगेगा, जिन्होंने इसमें दांव लगाने के लिए ऊंचे ब्याज दर पर पैसे उधार लिए हैं।

मुनाफा मिलने की संभावना कम
शेयर बाजार में शुक्रवार को आए भारी भूचाल से इस बात की चिंता बढ़ गई है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग पर उन्हें शायद ही मुनाफा मिलेगा। अगर ऐसा हुआ तो यह उन बड़े निवेशकों के लिए तगड़ा झटका होगा, जिन्होंने इस आईपीओ में दांव लगाने के लिए 13-15% के रेट पर ब्याज पर पैसे लिए हैं। इस आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार को होगी।

ग्रे मार्केट में 25% डिस्काउंट पर ट्रेडिंग
ग्रे मार्केट में एसबीआई कार्ड का आईपीओ इश्यू प्राइस से 20-25% डिस्काउंट के साथ ट्रेड कर रहा था। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड अधिकतम 755 रुपये तय किया गया है। शुक्रवार सुबह जब निफ्टी ने 10% के लोअर सर्किट लिमिट को छू दिया था, तब यह आईपीओ 755 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बाद में, जब बाजार थोड़ा संभला, तब डिस्काउंट में प्रति शेयर 5 रुपये का सुधार देखा गया। अगर यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड या थोड़ा-बहुत चढ़कर भी लिस्ट होता है तो बड़े निवेशकों (HNIs) को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि उन्होंने काफी ऊंचे ब्याज दर पर कर्ज लिया है।

शेयर हो चुके आवंटित
बोलीदाताओं को शेयर आवंटित किए जा चुके हैं। रिटेल तथा एसबीआई शेयरहोल्डर्स कैटिगरी को केवल एक लॉट ही मिला है, जिसमें 19 शेयर हैं, जिसका इश्यू प्राइस 755 रुपये है।

पहले 350 रुपये प्रीमियम पर ट्रेडिंग
विश्लेषकों का कहना है कि जब एसबीआई कार्ड के आईपीओ की घोषणा की गई थी, तब ग्रे मार्केट में यह शेयर 350 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। इस मौके को भांपते हुए एचएनआई ने आईपीओ में भारी-भरकम निवेश किया। आंकड़ों के मुताबिक, नॉन-इंस्टिट्यूशनल कैटिगरी (NII) के कोटे को 45.23 गुना अधिक बोलियां मिलीं, जबकि QIB को 57.18 गुना बोलियां मिलीं। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं दिखे। रिटेल इन्वेस्टर्स कोटे को महज 2.5 गुना अधिक बोलियां ही मिलीं।

एचएनआई को तगड़ा झटका!
अनलिस्टेड शेयरों का कोराबार करने वाली कंपनी अनलिस्टेड जोन के ट्रेडर दिनेश गुप्ता ने कहा, 'एसबीआई कार्ड का शेयर लगभग 20 रुपये के डिस्काउंट के साथ ट्रेड कर रहा था, लेकिन बाद में यह 5 रुपये के डिस्काउंट पर शेयर करता दिखा है, जो इसकी फ्लैट लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है। जिन एचएनआई ने इसमें निवेश के लिए भारी ब्याज दर पर कर्ज लिए होंगे उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *