SBI ने 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटाई

मुंबई
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन की दरें घटा दी हैं। एक दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कमी की गई थी और शुक्रवार को SBI ने 30 लाख रुपये तक के सभी होम लोन पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा कर दी। SBI ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि होम लोन पर ब्याज दर 5 बेसिस पॉइंट्स (0.05 प्रतिशत) घटा दी गई है। 

बैंक ने कहा, ‘रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत बाद हम सबसे पहले बैंक हैं, जिसने 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज घटाया है।’ बैंक ने कहा है कि उसने कम और मध्यम आयवर्ग के लोगों के फायदे को ध्यान में रखकर यह निर्णय किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रीपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटा कर 6.25 प्रतिशत कर दिया। 

इसके बाद से माना जा रहा है कि वाणिज्यिक बैंक भी अपने कर्ज को सस्ता करेंगे। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक के नाते हम हमेशा ग्राहकों के हित को सबसे आगे रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। ऐसे में यह उचित होगा कि हम केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में कटौती का लाभ एक बड़े निम्न और मध्यम आय वर्ग को उपलब्ध कराएं।’ 

आपको बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र का एसबीआई संपत्ति, जमा, शाखा, ग्राहक और कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है। 30 सितंबर 2018 तक बैंक के पास 28.07 लाख करोड़ रुपये की जमाएं थीं। होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी 34.28 प्रतिशत तथा वाहन ऋण बाजार में 34.27 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *