Samsung Galaxy Tab S6, गैलेक्सी वॉच एलटीई और गैलेक्सी वॉच ऐक्टिव 2 भारत में लॉन्च

 

साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने अपने Tab S6, LTE Galaxy Watch और Galaxy Watch Active 2 डिवाइसेज भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन डिवाइसेज की सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी। Galaxy Tab S6 की कीमत 59,900 रुपये रखी गई है और सैमसंग एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स को इसपर 5,000 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है। डिवाइस के साथ S-पेन बॉक्स में फ्री दिया जा रहा है। वहीं, इसके 10,999 रुपये कीमत वाला कीबोर्ड इसके साथ 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग की Galaxy Watch LTE की कीमत 46mm वर्जन के लिए 30,990 रुपये रखी गई है। वहीं, इसका 42mm वर्जन 28,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह Galaxy Watch Active 2 की कीमत स्टेनलेस स्टील वर्जन के लिए 31,990 रुपये से शुरू है। Watch Active 2 का एल्युमिनियम वर्जन बायर्स 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस Watch Active 2 के डायल का साइज 44mm है। Galaxy Watch LTE को 42mm और 44mm साइज में लॉन्च किया गया है।

 

होगी ई-सिम कनेक्टविटी

Galaxy Watch LTE के मुकाबले Watch Active 2 पतला भी है। Galaxy Watch LTE में रोटेटिंग बैजल दिया गया है, और यह ई-सिम कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। हालांकि, Galaxy Watch Active 2 में LTE सपॉर्ट नहीं दिया गया है। सैमसंग का कहना है कि Watch LTE की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप मेसेजेस के रिप्लाइ भी भेज सकेंगे। इस तरह फोन अलग होने पर भी कॉन्टैक्ट्स से जुड़े रहा जा सकेगा। यह ईसिम एयरटेल और रिलायंस जियो के लिए काम करेगा और यूजर्स के फोन नंबर को डिवाइस में मिरर करेगा।

 

डेडिकेटेड ऐप्स भी मिलेंगे

नए Watch LTE में यूजर्स को Spotify, Strava जैसे डेडिकेटेड ऐप्स भी मिलेंगे। सैमसंग का दावा है कि इसकी बैटरी 4G के साथ पूरे दिन चल सकती है। कंपनी ने इस डिवाइस की मदद से 16 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक और 80 घंटे के ब्लूटूथ मोड का दावा भी किया है। Galaxy Watch Active 2 का डायल पतला है और इसपर रोटेटिंग बैजल्स नहीं दिए गए हैं। दोनों ही वॉचेज जीपीएस, हार्ट रेट ट्रैकिंग और ऐक्टिविटी मॉनीटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती हैं और ये सैमसंग के Tizen सिस्टम पर काम करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *