गैलेक्सी नोट 10 लाइट पर 5000 रुपये का कैशबैक

 

सैमसंग के धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन Galaxy Note 10 Lite पर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। इस स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 सीरीज को किफायती दाम Note 10 Lite के रूप में लॉन्च किया था। इसके बेस वेरियंट की कीमत 38,999 रुपये और टॉप वेरियंट की कीमत 40,999 रुपये रखी थी। अब कैशबैक ऑफर के बाद फोन को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

क्या है ऑफर
ऐमजॉन इंडिया पर गैलेक्सी नोट 10 लाइट के 6 जीबी रैम मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। 5000 रुपये के कैशबैक के बाद इन वेरियंट को 34,999 रुपये और 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह कैशबैक सिर्फ Citibank क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को दिया जाएगा। ऑफर 13 जून 2020 से 6 अगस्त 2020 तक लागू रहेगा।

क्या है नोट 10 लाइट की खासियत
नोट 10 की तरह नोट 10 लाइट में भी S Pen दिया गया है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है। फोन में 6.7 इंच का फुल-HD+ रेजॉलूशन (1080×2400 पिक्सल) वाला सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन Exynos 9810 प्रोसेसर और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4,500mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *