RRB JE भर्ती 2018: डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर जारी हुए, यहां पाएं डायरेक्ट लिंक

 नई दिल्ली 
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सीबीटी-2 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का  डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन (जेई, जेई/आईटी, डीएमएस और सीएमए पदों के लिए) के लिए ई-कॉल लेटर जारी कर दिया। मंगलवार 12 नंवबर को इसकी सूचना आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट rrbchd.gov.in पर जारी की गई। आरआरबी के जिन उम्मीदवारों का चयन डाक्युमेंट वेरीफिकेश के हो चुका है वे आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर अपने ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। संबंधित कैंडीडेट यहां नीचे दिए डायरेक्ट पर जाकर भी अपने ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं->

 आरआरबी चंडीगढ़ जोन के उम्मवारों के लिए ई कॉल लेटर डाउनलोड करनेका लिंक->download E-Call Letter for Document Verification

आरआरबी इलाहाबाद जोन केउम्मवारों के लिए ई कॉल लेटर डाउनलोड करनेका लिंक ->Click here to Download E Call letter for DV and view your 2nd Stage CBT Score

इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने विज्ञापन संख्या CEN 03/2018 में उल्लखित जेई, जेई/आईटी, डीएमएस और सीएमए पदों पर चयन के लिए डाक्युमेंट वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी किया था। इस नोटिफिकेशन में आरआरबी की ओर से कहा गया था कि सफल उम्मीदवारों का डाक्युमेंट वेरीफिकेशन 19 नवंबर से शुरू होगा। डाक्युमेंट वेरीफिकेशन 24 दिसंबर 2019 तक चलेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे समय पर अपने ई कॉल लेटर डाउनलोड कर लें और निर्धारित तिथि में दिए गए परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध हो जाएं।

उम्मीदवारों के पास ई -कॉल लेटर डाउनलोड करने का एक सप्ताह का वक्त है। अभी आरआरबी की कुछ क्षेत्रीय वेबसाइटों के लिंक (ई-कॉल लेटर वाले) काम नहीं कर रहे ऐसे में उम्मीदवारों को लगातार संबंधित वेबसाइटों को देखकर अपडेट रहना होगा जिससे कि वे समय पर अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकें।

आपको बता दें कि दो-दिन पहले सीबीटी-2 का रिजल्ट ज्यादातर रिजनल वेबसाइट्स में जारी किया जा चुका था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *