RJD की दो टूक, 8 सीटें कांग्रेस ले या अकेले लड़े

पटना
बिहार में एक तरफ एनडीए सीटों के ऐलान के साथ चुनावी अभियान में आगे बढ़ चुकी है तो महागठबंधन का पेच अभी भी अटका हुआ है। सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस की तरफ से आनाकानी के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अल्टिमेटम दे दिया है। लालू प्रसाद यादव की आरजेडी ने सोमवार को कांग्रेस को नोटिस देकर मंगलवार दोपहर तक स्थिति साफ करने को कहा है। नोटिस के अनुसार, कांग्रेस या तो सीटों की मांग को 11 से 8 पर लाए या फिर बिहार में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहे। यदि ऐसा नहीं होता है तो आरजेडी महागठबंधन के बाकी सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे की घोषणा कर देगी।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है और फिर आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की तरफ से नोटिस के बाद गहमागहमी और बढ़ गई है। तेजस्वी ने बीते दिनों दिल्ली में कहा था कि कांग्रेस को सीटों की मांग कम करनी चाहिए, नहीं तो वह गठबंधन के बाकी साथियों के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान कर देंगे।

लेफ्ट को लुभाने में जुटी आरजेडी
आरजेडी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी ने पटना के एक होटेल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हॉल भी बुक कर लिया है जहां वह संभवत: आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा, एचएएम-एस के जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी (विकासशील इनसान पार्टी) के साथ मंगलवार को सीटों का ऐलान कर सकते हैं। तेजस्वी ने कांग्रेस पर दबाव डालने के लिए कुछ लेफ्ट दलों के नेताओं को भी न्योता दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती बातचीत में लालू ने कांग्रेस को बिहार की 40 सीटों में से सिर्फ 7 सीटें देने का वादा किया था। लेकिन कांग्रेस के 15 सीटों की डिमांड के चलते आरजेडी ने इसे 8 सीटों तक ही फिक्स कर दिया। बिहार में दोनों दलों के बीच टकराव की शुरुआत तब हुई जब बिहार कांग्रेस प्रचार समिति के चेयरमैन और राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इससे आरजेडी समेत गठबंधन के बाकी साथियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।

बिहार कांग्रेस का पक्ष
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, 'हम एक बार फिर साथ में बैठेंगे और मंगलवार सुबह तक मुद्दे को निपटा लेंगे। सीटों का बंटवारा मंगलवार तक हो सकता है। तेजस्वी पटना में सीटों का बंटवारा साझा करेंगे।' वहीं वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेता भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होंगे। मुकेश साहनी ने बताया कि तेजस्वी मंगलवार सुबह पटना लौट आएंगे और गठबंधन के साथी दोपहर तक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *