RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी बोले- मध्य प्रदेश मेरे मन में है

इंदौर
मैग्नीफिसेंट एमपी (Magnificent MP Summit) में Reliance Industries Limited के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani ) ने अपनी बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कही. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) मध्य में नहीं बल्कि मेरे मन में है. यहां के फोर्ट, फॉरेस्टर और वाइल्ड लाइफ ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कंपनी और निवेश बढ़ाएगी. Reliance Jio का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब हिंदी में भी इसकी सेवा शुरू की जाएगी.

Reliance Industries Limited के चेयरमैन मुकेश अंबानी मैग्नीफिसेंट एमपी में शामिल होने इंदौर नहीं आ सके, वो कंपनी की बोर्ड मीटिंग में व्यस्त थे. लेकिन समिट शुरू होते ही उन्होंने वीडियो के ज़रिए अपना संदेश दिया. RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा- मध्य प्रदेश मध्य में नहीं मेरे मन में है. मैं Magnificent MP में आना चाहता था, लेकिन बोर्ड मीटिंग के कारण नहीं आ सका.

मुकेश अंबानी ने कहा सीएम कमलनाथ से मुंबई में मुलाकात के दौरान मैं उनके विज़न से प्रभावित हुआ. मध्य प्रदेश मेरा भी है. बीते सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश मध्य प्रदेश में किया है. उन्होंने  Reliance Jio और गैस पाइप लाइन का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के उपभोक्ता कई प्रदेशों के मुकाबले ज्यादा डेटा का उपयोग कर रहे हैं.

RIL चेयरमैन ने कहा कि मध्य प्रदेश में रिलायंस के 100 पेट्रोल पम्प हैं, आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप और रिटेल आउटलेट की संख्या डबल करेंगे. Reliance Jio की सेवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि अब जियो की सभी सेवाएं हिंदी मे भी मिलेंगी.

मुकेश अंबानी ने मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक प्राकृतिक और ऐतिहासिक विरासत को याद किया. वो बोले कि मध्य प्रदेश हम सबका है. यहां के फोर्ट, फॉरेस्टर और वाइल्ड लाइफ हमें हमेशा आकर्षित करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *