CM कमलनाथ ने कहा- Credible मध्य प्रदेश

इंदौर
मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) का महत्वाकांक्षी आयोजन मैग्नीफिसेंट एमपी (magnificent mp ) इंदौर में शुरू हुआ. ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में सीएम कमलनाथ (cm kamalnath)ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा इंडिया भले ही इन क्रेडिबल हो लेकिन मध्य प्रदेश तो क्रेडिबल है.

इंदौर में हो रहे मैग्नीफिसेन्ट एमपी में सीएम कमलनाथ ने कहा इंडिया इन्क्रेडिबल है लेकिन एमपी क्रेडिबल है. उन्होंने निवेशकों से कहा एमपी में निवेश के लिए आज से बेहतर माहौल पहले कभी नहीं रहा. प्रदेश में ठोस निवेश लाने के लिए एमपी सरकार कटिबद्ध है. सीएम ने निवेशकों से कहा हमारी कोशिश है कि हम सिर्फ शहरों में ही उद्योगधंधे नहीं खोलें बल्कि गांवों कस्बों तक पहुंचें. वहां निवेश करके ग्रामीण इलाकों का विकास और युवाओं को रोज़गार दें. सीएम ने कहा हम अनऑर्थोडॉक्स और अनकनवेंशल बन रहे हैं.

इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. इसलिए सीएम कमलनाथ ने इस ओर उद्योगपतियों का ये कहकर ध्यान दिलाया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में आपका स्वागत है.उन्होंने कहा- मैग्निफिसेंट एमपी प्रदेश के युवाओं को राेज़गार दिलाने का एक मंच है. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की. किसान कर्ज़ माफी और राइट टू वॉटर का ज़िक्र किया.  सीएम ने कहा मध्य प्रदेश फिर से टाइगर स्टेट बन गया है. अब हमारा मक़सद इसे उद्योग हब भी बनाने का है. प्रदेश में निवेश के लिए इससे पहले इतना अच्छा माहौल कभी नहीं रहा.

सरकार को उम्मीद है कि मैग्नीफिसेंट एमपी मध्यप्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. इस समिट के जरिए 1 लाख 5 हजार करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट की उम्मीद है. इससे 2 लाख 10 हज़ार लोगों को सीधा रोज़गार मिलेगा. इससे ना केवल मध्यप्रदेश की बेरोज़गारी कम होगी बल्कि रॉ मटेरियल उपलब्ध कराने वालों को भी अच्छा ख़ासा फायदा होगा.फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगने से किसानों को फायदा होगा. उनके उत्पाद देश विदेश के बाज़ारों में पहुंचेंगे. इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *