Redmi Note 6 Pro से कितना बेहतर है Redmi Note 7 Pro: जानें स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi ने आखिरकार गुरुवार को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 7 लॉन्च कर दिया है। साथ ही इस स्मार्टफोन के प्रो वेरियंट Redmi Note 7 Pro को भी लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा का Sony IMX586 सेंसर के साथ दिया गया है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro से हर तरह से बेहतर है। स्पेसिफिकेशंस को कंपेयर करके देखते हैं कि यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो से किस तपह बेहतर है,

डिस्प्ले और कलर
शाओमी के Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच (16 सेंटीमीटर) का डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में नया Aura डिजाइन है। स्मार्टफोन में ग्रेडिएंट फिनिश दी गई है। इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। Redmi Note 7 Pro फोन नेप्ट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर में मिलेगा।

वहीं, शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल है। फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। हमेशा की तरह ही रेडमी नोट 6 प्रो में ब्राइट और वाइब्रेंट डिस्प्ले है। यूजर्स के पास नॉच को हाइड करने का विकल्प है।

प्रोसेसर और बैटरी
Redmi Note 7 Pro में ऑक्टा कोर 2.0 GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा। इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 2 दिन तक चलेगी। बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 14 दिन है। फास्ट चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन की बैटरी क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपॉर्ट करती है।

वहीं, शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 6 जीबी है और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी दी गई है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। रेडमी नोट 6 प्रो ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड कंपनी की मीयूआई 10 पर चलता है। रेडमी नोट 6 प्रो में 4000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी से सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

रियर और फ्रंट कैमरे
Redmi Note 7 Pro के रियर (फोन के पीछे) 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा है। Redmi Note 6 Pro में फ्रंट व रियर पर दो-दो कैमरा सेंसर मिलते हैं।

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/1.9 के साथ 12 मेगापिक्सल एआई ड्यूल कैमरा है। फोन में 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। डिवाइस में आगे की तरफ सुपर पिक्सल टेक्नॉलजी के साथ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है।

वेरियंट और कीमत
भारत में Redmi Note 7 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये होगी। यह कीमत 4GB रैम +64GB स्टोरेज की होगी। वहीं, 6GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये होगी। बता दें, रेडमी नोट 6 प्रो की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इसका 6 जीबी रैम वेरियंट भी मार्केट में अवेलेबल है। 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है और 6GB+64GB वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *