LG W-Series स्मार्टफोन 26 जून को होंगे लॉन्च, AI ट्रिपल रियर कैमरा से हैं लैस

LG स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ाने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह 26 जून को भारत में अपने नए W-Series के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। एलजी के नए सीरीज के इन डिवाइसेज के टीजर को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। एलजी द्वारा पोस्ट किए गए टीजर के आधार पर यह लगभग तय माना जा रहा है कि अपकमिंग डब्लू सीरीज के स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होंगे।

इस साल दुनिया की लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने अपने एक से बढ़कर स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। ऐसे में एलजी से भी उम्मीद की जा रही है कि वह अपने डिवाइसेज में प्रीमियम फीचर उपलब्ध कराए। कंपनी अपनी साइट पर जिस तरह से इस नई सीरीज को प्रमोट और टीज कर रही है उससे यह कहा जा सकता है कि इस सीरीज के फोन फटॉग्रफी के लिए बेहद खास रहने वाले हैं।

 

कंपनी इस नई सीरीज को प्रमोट करने के लिए पूरा फोकस कैमरे पर कर रही है। फोन के बैक में दिए गए वर्टिकल ट्रिपल कैमरे वाइड ऐंगल लेंस और बेहतरीन लो-लाइट फटॉग्रफी के लिए डेडिकेटेड नाइट मोड के साथ आते हैं। इस सीरीज की सबसे खास बात होगी कि यूजर्स इसके डिस्प्ले में दिए गए नॉच को ब्लैक बार से छिपा सकेंगे।

एलजी के डब्लू सीरीज के स्मार्टफोन ग्रेडियंट डिजाइन के साथ ब्राइट ब्लू, जेड ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएंगे। एलजी का दावा है कि फोन के कैमरे AI असिस्ट हैं और इनमें शानदार फटॉग्रफी के लिए कई मोड दिए गए हैं। प्रोसेसर की बात करें तो फोन 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। हाालांकि यह प्रोसेसर मीडियाटेक एसओसी होगा या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। कीमत की बात करें तो एलजी ने इशारा किया है कि नए सीरीज के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी किफायती साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *