Redmi K20 सीरीज के फोन्स में नहीं है यह फीचर

चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) के स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro में कई प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं। लेकिन, अगर आपको टिकटॉक या अपने यूट्यूब चैनल के लिए विडियो बनाने का शौक है तो यह फोन आपको निराश कर सकता है। दरअसल, शाओमी के इन दोनों स्मार्टफोन्स में विडियो रिकॉर्डिंग के दौरान एक्सटर्नल माइक से ऑडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है।

इसके अलावा, विडियो शूट करने के दौरान नॉइज भी कैप्चर कर लेता है ऐसे में विडियो में ऑडियो ज्यादा अच्छा नहीं रहता। यानी अगर आप खुद को विडियो में प्रजेंट कर रहे हैं तो आपको निराशा हो सकती है। विडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। इस फोन में 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है। विडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी दिया गया है।

फोन में काफी अच्छी क्वालिटी के साथ स्लो मोशन रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। आपको बता दें कि वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो में एक्सटर्नल माइक ऑडियो सपॉर्ट नहीं दिया गया है। इन दोनों फोन में 3.5mm जैक भी अवेलेबल नहीं है।

रेडमी K20

शाओमी के इस फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। फोन की स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आती है। 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है।

रेडमी K20 प्रो

स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर से लैस यह फोन 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *