1000 रुपये में बुक करें OnePlus 7 Pro, फ्री मिल रहा 15 हजार रुपये का स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर

OnePlus 14 मई को भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को लॉन्च करने वाला है। हालांकि फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू कर दी है। वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू हो चुकी है। वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग अभी केवल ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए है, लेकिन 4 मई से इसे सभी यूजर्स के लिए ओपन कर दिया जाएगा।

फोन की प्री-बुकिंग पर ऐमजॉन ग्राहकों को 6 महीने के लिए 15,000 रुपये का स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रहा है। वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग के लिए कंपनी ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है और एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन को बुक करने वाले ग्राहकों को कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

वनप्लस 7 प्रो को ऐसे करें प्री-बुक
वनप्लस 7 प्रो को खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद गिफ्ट कार्ड वेबपेज पर जाना होगा। यहां 1,000 रुपये का पेमेंट करने के बाद ग्राहकों को वनप्लस 7 प्रो का गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। गिफ्ट कार्ड को 3 मई दोपहर 12 से 7 मई की रात 11:59 मिनट तक खरीदा जा सकता है। गिफ्ट कार्ड यूजर्स के ईमेल पर भेजे जाएंगे।

इसके बाद यूजर्स सेल शुरू होने के 60 घंटों के अंदर वनप्लस 7 प्रो को खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के बाद यूजर्स को अपने डिवाइस पर वनप्लस केयर ऐप डाउनलोड कर 30 दिनों के अंदर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद यूजर्स 6 महीने के कॉन्प्लिमेंट्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का लाभ उठा सकेंगे।

इसके साथ ही 8 मई 2019 से फोन को ऑफलाइन स्टोर्स से भी प्री बुक किया जा सकेगा। ऑफलाइन बुकिंग के लिए यूजर्स को वनप्लस, क्रोमा या रिलायंस स्टोर पर जाना होगा। इन स्टोर्स पर वनप्लस 7 प्रो को 2,000 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। ऑफलाइन प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को भी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर किया जाएगा। बता दें कि प्री-बुकिंग के दौरान दी गई राशि को फोन को खरीदते समय रिडीम किया जा सकता है।

इतना ही नहीं ऐमजॉन इंडिया यूजर्स को 7 वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन जीतने का भी मौका दे रही है। इसमें हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को वेबसाइट पर दिए गए 'Notify Me' ऑप्शन को क्लिक करने के साथ अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करना होगा। इसके बाद यूजर्स को ऐमजॉन इंडिया के ट्विटर पेज पर वनप्लस 7 के ट्वीट को #WaitingFor7 और #OnePlus7Series के साथ रीट्वीट करना होगा। यह कॉन्टेस्ट 14 मई 2019 तक चालू रहेगा। कॉन्टेस्ट के खत्म होने के बाद रैंडम ड्रॉ के जरिए 7 विजेताओं को चुना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *