Realme XT से लेकर Redmi Note 8 Pro तक, ये हैं 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर पिक्सल वॉर शुरू हो गई है। ऐसा ही कुछ नजारा रेडमी नोट 7 प्रो के लॉन्च के टाइम पर देखना को मिला था, जिसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया था। अब बाजार में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की रेस शुरू हो गई है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस हैं…

64 मेगापिक्सल बैक कैमरे के साथ फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी शाओमी है। कंपनी का नया फोन Redmi Note 8 Pro क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की स्क्रीन के साथ कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Redmi Note 8 Pro को भी तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1399 युआन (करीब 14,000 रुपये) है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1599 युआन (करीब 16,000 रुपये) है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1799 युआन (करीब 18,000 रुपये) है।

Realme XT

रियलमी ने हाल ही में अपने 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन को भारत में शोकेस किया था, इसे रियलमी XT नाम से लॉन्च किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स और लुक के मामले में यह काफी हद तक रियलमी 5 प्रो की तरह ही होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अब जो कि रेडमी नोट 8 प्रो भारत में अगले 2-3 महीने में लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रियलमी XT से भी उसी के आस-पास पर्दा उठाया जा सकता है। इस फोन में 6.4 इंच के सुपर ऐमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। नया फोन 4GB+ 64GB, 6GB+64GB और 8GB+128GB मॉडल में उपलब्ध होगा। कलर ओएस 6.0.1 बेस्ड ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन को 4,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।

सैमसंग भी लाएगा 64MP वाला फोन

रियलमी XT और रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन में सैमसंग के 64MP ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग इनदिनों गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। पॉप्युलर टिप्स्टर आइस यूनिवर्स की मानें तो कंपनी अपने 64 मेगापिक्सल गैलेक्सी ए सीरीज के फोन से सितंबर या अक्टूबर में पर्दा उठी सकती है। इस फोन को गैलेक्सी A70s नाम से लॉन्च किया जा सकता है जो कि गैलेक्सी A70 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *