Realme v/s Mi Band 4: कौन सा फिटनेस बैंड ज्यादा दमदार

 
नई दिल्ली

रियलमी ने अपना पहला फिटनेस बैंड रियलमी बैंड (Realme Band) भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है। कीमत को लिहाज से अगर देखें तो इन्हें शाओमी एमआई बैंड 4 (Xiaomi Mi Band 4) का सस्ता विकल्प कहा जा सकता है। इस बैंड में फुल कलर डिस्प्ले, इंटेलिजेंट स्पोर्ट्स ट्रैकर, डेडिकेटेड क्रिकेट मोड, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनीटर जैसे फीचर्स है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि दोनों स्मार्टबैंड में से कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर विकल्प है। रियलमी बैंड Vs एमआई बैंड 4: डिजाइन ऐंड डिस्प्ले
दोनों फिटनेस बैंड रेक्टैंगुलर कलर्ड डिस्प्ले, एक्सचेंजेबल सिलिकन बैंड के साथ आते हैं, दोनों का वजन 20 ग्राम है। Mi Band 4 में 0.95 इंच (2.41 सेंटीमीटर) का कलरफुल AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। नए फिटनेस बैंड में 39.9% बड़ी स्क्रीन है। शाओमी के नए फिटनेस बैंड में 2.5D टेम्पर्ड ग्लास और 5 लेवल की ब्राइटनेस दी गई है। फिटनेस बैंड में 2.4cm कलर स्क्रीन दी गई है, जो कि स्मूद एक्सपीरियंस के लिए 65,000 से ज्यादा कलर्स को सपॉर्ट करती है। Realme Band में USB डायरेक्ट चार्ज और स्मार्ट नोटिफिकेशंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  
रियलमी बैंड Vs एमआई बैंड 4: हेल्थ फीचर्स
Mi Band 4 में 15 से ज्यादा विहेबियर टैगिंग ऑप्शंस होंगे। शाओमी के Mi Band 4 से आप ट्रेडमिल रनिंग, एक्सरसाइज, आउटडोर रनिंग, साइक्लिंग, वॉकिंग या पूल स्वीमिंग सब ट्रैक कर सकेंगे। फिटनेस बैंड में आप स्लीप पैटर्न और अपनी स्लीप क्वॉलिटी को भी ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही, Mi band 4 पर 27 घंटे हॉर्ट मॉनिटरिंग कर सकेंगे।फिटनेस बैंड में इंडियन यूजर्स के लिए डेडिकेटेड क्रिकेट मोड दिया गया है। रियलमी बैंड में रनिंग, साइक्लिंग, योगा, स्पिनिंग, वॉक फिटनेस समेत कुल 9 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह बैंड 24/7 हेल्थ असिस्टेंट की तरह काम करता है। यह न केवल यूजर्स की स्लीप क्वॉलिटी को ट्रैक करता है, बल्कि वॉटर रिमाइंडर्स भी देता है।

रियलमी बैंड Vs एमआई बैंड 4: बैटरी लाइफ
रियलमी बैंड में ब्लूटूथ 4.2 सपॉर्ट दिया गया है। वहीं एमआई बैंड 4 में ब्लूटूथ 5.0 सपॉर्ट के साथ आता है। शाओमी के बैंड में 135mAh बैटरी आती है जो 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। रियलमी के बैंड में 95mAh बैटरी मिलती है जो 10 दिन का वर्किंग टाइम देती है।

रियलमी बैंड Vs एमआई बैंड 4: कीमत
रियलमी बैंड की कीमत 1499 रुपये है वहीं शाओमी के बैंड 4 की कीमत 2,299 रुपये है। शाओमी के बैंड में बेहतर AMOLED टचस्क्रीन, ज्यादा बैटरी लाइफ और बेहतर वॉटरप्रूफिंग के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *