Galaxy S10+ और Google Pixel xl के मुकाबले Huawei P30 Pro कितना दमदार

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei ने 9 अप्रैल को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Huawei P30 Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन फटॉग्रफी के मामले में DSLR को भी पीछे छोड़ देगा। क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में 50X टक का डिजिटल जूम फीचर दिया गया है।

मार्केट में जब भी कोई नया फोन फोन आता है तो इस बात की भी चर्चा शुरू हो जाती है कि वह अपने सेंगमेंट में मौजूद दूसरे डिवाइसेज से कैसे बेहतर है। ऐसे में हुवावे के इस प्रीमियम फोन की भी तुलना होना लाजिमी है। फिलहाल आइए जानते हैं कि हुवावे पी30 प्रो अपने सेगमेंट में मौजूद Samsung Galaxy S10+ और Google Pixel 3XL से किन मामलों में अलग है और क्या यह इन फोन्स को टक्कर देने में कामयाब हो पाएगा।

कैमरा
हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन पी30 प्रो के कैमरे पर काफी फोकस किया है। कंपनी का कहना है कि 50X डिजिटल जूम के साथ यह फोन डीएसएलआर से भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है। पी30 प्रो के रियर में क्वॉड (चार) कैमरा सेटअप मौजूद है। यहां आपको अपर्चर f/1.6 के साथ 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अपर्चर f/2.2 के साथ अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस वाला 20 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और पेरिस्कोप 5X ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। फोन के बैक में मौजूद चौथे कैमरे की बात करें तो यहां पोर्ट्रेट मोड में फोटो क्लिक करने के लिए टाइम-ऑफ-फ्लाइट डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का स्नैपर मौजूद है।

गैलेक्सी ए10+ की जहां तक बात है तो इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। यहां 12 मेगापिक्सल का ड्यूल अपर्चर वाला प्राइमरी सेंसर दिया गया है। सेंकडरी कैमरा की बात करें तो यहां आपको टेलिफोटो लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही फोन का तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

कैमरा के मामले में गूगल पिक्सल 3 एक्सएल बाकी दोनों डिवाइसेज से थोड़ा पीछे है। गूगल ने अपने पिक्सल 3एक्सएल के रियर में सिंगल कैमरा यूनिट दिया है। फोन के बैक में मौजूद कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। हालांकि गूगल ने सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में दो 8 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं जो स्टैंडर्ड लेंस और अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस के साथ आते हैं।

स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो हुवावे पी30 प्रो में 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Kirin 980 ऑक्टा-कोर एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन केवल एक ही वेरियंट में उपलब्ध है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस10+ 8जीबी रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरियंट 128जीबी, 512जीबी और 1टीबी में आता है। फोन में सैमसंग ने खुद का डिवेलप किया हुआ Exynos 9820 एसओसी प्रोसेसर दिया है। गूगल पिक्सल 3 एक्सएल की जहां तक बात है तो स्नैपड्रगन 845 एसओसी प्रोसेसर से पावर्ड यह फोन 4जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है।

डिस्प्ले
डिस्प्ले की अगर बात करें तो हुवावे पी30 प्रो में आपको सबसे बड़ी स्क्रीन मिलेगी। फोन में 1080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.47 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। गैलेक्सी एस10+ में सैमसंग ने 6.4 इंच का डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया है। फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह 1440×3040 पिक्सल QHD+ रेजॉलूशन के साथ आता है। वहीं गूगल पिक्सल 3एक्सएल में 1440X2960 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच का QHD+ P-OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है।

बैटरी
बैटरी के मामले में हुवावे पी30 प्रो बाकी दोनों फोन से आगे है। इसमें आपको 40वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस10+ में 3,400 mAh और गूगल पिक्सल 3 एक्सएल 3,430 mAh की बैटरी के साथ आता है। सैमसंग और गूगल अपने इन डिवाइसेज को 18वॉट का फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *