Realme C3i में है 5000mAh बैटरी, दाम 9 हजार से कम

 
नई दिल्ली

Realme ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C3i वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। ऐसा लगता है कि रियलमी की C सीरीज का यह नया हैंडसेट कंपनी के रियलमी सी3 हैंडसेट का रीब्रैंडेड वर्जन है। Realme C3 को इसी साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। Realme C3i की खासियत की बात करें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
Realme C3i: कीमत
स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,90,000 वियतनामी डॉलर (करीब 8,500 रुपये) है। भारत में इस हैंडसेट को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
 
Realme C3i: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। रियलमी सी3आई स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 1600×720 पिक्सल है। रियलमी C3i स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर है। स्टोरेज की बात करें तो फोन 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

रियलमी सी3आई में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप में कलर फिल्टर मोड, पैनोरमा मोड, टाइम-लैप्स मोड आदि ऑफर करता है। फ्रंट में यूजर्स को सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर है जो एआई ब्यूटी और एआई एचडीआर के साथ आता है।
 
रियलमी के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी सी31 हैंडसेट 10 वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटिक सेंसर और एक्सीलरेशन सेंसर दिए गए हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *