Realme 5 हो सकता है रियलमी के 64MP कैमरे वाले फोन का नाम, जानें वजह

रियलमी (Realme) अपना 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन 15 अगस्त को चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी अपना यही स्मार्टफोन 8 अगस्त को भारत में शोकेस करेगी। रियलमी के 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन का नाम Realme 5 हो सकता है, इसके कई संकेत मिले हैं। रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने इस स्मार्टफोन के नाम का संकेत दिया है, क्योंकि उन्होंने अपना ट्विटर नेम बदलाव Madhav '5' Quad कर लिया है। इससे पहले, माधव सेठ ने भारत में Realme X के लॉन्च से पहले अपने ट्विटर नेम को बदलकर Madhav X कर लिया था।

Realme 5 को नए 64 MP सैमसंग ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, रियलमी शायद Realme 4 को अपने पोर्टफोलियो में न शामिल करे, क्योंकि 4 नंबर को चीन में अशुभ माना जाता है। चीन के दूसरे स्मार्टफोन ब्रैंड्स ने भी अपने स्मार्टफोन में नंबर 4 को छोड़ दिया है। वनप्लस ने भी कभी OnePlus 4 लॉन्च नहीं किया, बल्कि OnePlus 3T के बाद सीधे OnePlus 5 मार्केट में उतारा।

कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए भारत में अपने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को शोकेस करने की घोषणा की थी। कंपनी ने एक टीजर भी शेयर किया था, जिसमें नए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस से पावर्ड स्मार्टफोन को दिखाया गा था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Realme 5 इस गेमिंग चिपसेट के साथ आएगा या किसी दूसरे स्मार्टफोन में यह नया प्रोसेसर होगा। सैमसंग के 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर में पिक्सल मर्जिंग ट्रेटासेल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *