RBI की बैठक के नतीजे आज, आपको मिलेगा ये बड़ा तोहफा!

नई दिल्‍ली

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आम लोगों को एक बार फिर तोहफा दिया जा सकता है. दरअसल, RBI के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजे आज यानी बुधवार को आने वाले हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली इस बैठक में रेपो रेट कटौती पर फैसला होने की उम्‍मीद है. बता दें कि मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक सोमवार को शुरू हुई थी.

क्‍या हो सकता है फैसला

महंगाई दर के नियंत्रण में होने की वजह से विशेषज्ञों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक एक बार फिर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. बीते दिनों भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था कि वह मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं.

वहीं उद्योग मंडल सीआईआई का कहना है कि केंद्रीय बैंक ने आर्थिक वृद्धि के रास्ते में चुनौतियों और मुद्रा स्फीति के 4 फीसदी के लक्ष्य से नीचे रहने के मद्देनजर इस साल फरवरी 2019 में नीतिगत दर में कटौती शुरू की लेकिन दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को मिलना अभी बाकी है. सीआईआई के मुताबिक आरबीआई को नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.50 प्रतिशत की कटौती करनी चाहिए. इससे अर्थव्यवस्था में 60,000 करोड़ रुपये की नकदी उपलब्ध होगी.

लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती!

अगर ऐसा होता है तो लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती होगी. इस वजह से बैंकों पर होम और ऑटो लोन की ब्‍याज दर घटाने का दबाव बनेगा. इसका फायदा ये होगा कि आपकी होम या ऑटो लोन पर ईएमआई पहले के मुकाबले कम हो जाएगी.

बता दें कि आरबीआई के लगातार रेपो रेट घटाने के बाद भी बैंकों ने उम्‍मीद के मुताबिक ग्राहकों तक फायदा नहीं पहुंचाया है. यही वजह है कि बीते सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक प्रमुखों के साथ बैठक कर कर्ज वितरण की स्थिति की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्‍होंने बैंकों से रेपो दर में कटौती का लाभ कर्जदारों को देने को कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *