Rajasthan Sarkari Naukri: 1054 पदों पर फिर होंगे आवेदन

राजस्थान सरकार आपको नौकरी का मौका दे रही है। एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में होंगी। इस नौकरी के लिए एक बार आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। लेकिन अगर आप आवेदन करने से चूक गए हैं तो परेशान न हों। आपको फिर से मौका मिलने जा रहा है।

अगर आप इस नौकरी के योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं, तो सभी जरूरी लिंक्स आपको इस खबर में मिल जाएंगे। पहले आप जरूरी तारीखों, शुल्क और पदों समेत अन्य जानकारी जरूर ले लें। नोटिफिकेशन समेत अन्य जरूरी लिंक्स भी आगे मिल जाएंगे।

जरूरी तारीखें
इन भर्तियों के लिए आवेदन की शुरुआत 4 मार्च 2020 को ही की गई थी। आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2020 थी। लेकिन अब राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने नया नोटिस जारी किया है।

इसमें बताया गया है कि लॉकडाउन के कारण कई उम्मीदवारों को आवेदन करने में परेशानी हुई। इसलिए फैसला लिया गया है कि आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। नोटिस का लिंक आगे दिया जा रहा है।

आवेदन शुल्क व प्रक्रिया

आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने हैं। जिस वेबसाइट के जरिए आवेदन होने हैं, उसका लिंक आगे दिया जा रहा है।

सामान्य व आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये है। जबकि एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे।

आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना है। इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई मित्र कियोस्क की मदद ली जा सकती है।

पदों की जानकारी

विभाग – पीडब्ल्यूडी (PWD): सिविल और इलेक्ट्रिकल ब्रांचेज में जूनियर इंजीनियर के कुल 380 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

विभाग – डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर रिसोर्सेज : सिविल और मैकेनिकल में जूनियर इंजीनियर के कुल 462 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

विभाग – पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट : सिविल में जूनियर इंजीनियर के कुल 135 पद भरे जाएंगे।

विभाग – एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड : सिविल और इलेक्ट्रिकल के लिए जूनियर इंजीनियर के 79 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

ये सभी भर्तियां जूनियर इंजीनियर (JE – Junior Engineer Recruitment 2020) के पदों पर की जाएंगी। कुल पद 1054 हैं।

योग्यताएं
ऊपर बताए गए पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में की जाएगी।

ये भर्तियां राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई हैं। यानी नौकरी पाने के बाद पोस्टिंग भी राजस्थान के ही संबंधित सरकारी विभागों में दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *