PPE-मास्क और ग्लव्स बढ़ा रहे बिल, निजी अस्पतालों में कोविड इलाज का खर्च लाखों में

 
नई दिल्ली 

डिस्पोजेबल आइटम को बीमा पॉलिसी भी नहीं करतीं कवरअस्पतालों के बिलों में 50% हिस्से में PPE, मास्क आदि किट्सएक मरीज के इलाज पर आया 25 लाख का बिल, लोन से चुकायामुंबई में इलाज में PPE, मास्क का खर्च 1.4 लाख रुपये दिखाया
प्राइवेट अस्पताल के बिल में आधी रकम N-95 मास्क और PPE किट का खर्च… सिर्फ इन्हीं के लिए लाखों रुपये का भुगतान मरीजों को करना पड़ रहा है. क्या आप इस पर भरोसा करेंगे लेकिन देशभर के प्राइवेट अस्पतालों में यही हो रहा है.
आजतक/इंडिया टुडे ने ऐसे कई केस का पता लगाया है जहां बिलों में 50% तक हिस्सा PPE किट्स, मास्क और ग्लव्स के खर्च का शामिल है. सामान्य दिनों में ये खर्च 10% तक ही होता था. इसका अब पांच गुना तक बढ़ जाना देशभर में रोगियों को परेशान कर रहा है.

किट और मास्क का बिल 50 फीसदी
मुंबई का एक परिवार अपने बिल का 50% खर्च PPE किट और N-95 मास्क पर देखकर हैरान था. एक प्राइवेट अस्पताल ने उन्हें जो बिल सौंपा, वह 2.8 लाख रुपये का था. इसमें PPE, मास्क का खर्च 1.4 लाख रुपये दिखाया गया था.

मुंबई में कोविड से रिकवर हुए एक शख्स ने अपना अनुभव बताया, "Covid-19 के इलाज के लिए मुझे भर्ती कराया गया था, जब मुझे बिल मिला तो इसका 50% हिस्सा PPE किट, मास्क, फेसशील्ड के लिए था.

लेकिन इससे बड़ा झटका तब लगा जब मेरी बीमा कंपनी ने इस खर्च का भुगतान करने से इनकार कर दिया. इसका मतलब था कि मुझे बिल की सिर्फ 50% रकम मिली." इसके बाद ‘बीमा समाधान’ कंपनी के दखल का सहारा लिया गया जो बीमा कंपनियों से दावे की राशि लेने के लिए सलाह देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *