POK: राजनाथ के बाद जीतेंद्र सिंह का बड़ा बयान

नई दिल्ली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अनुच्छेद 370 हटाए जाने की घड़ी का गवाह बनने का मौका मिला, उसी तरह ईश्वर उन्हें पीओके को भी भारत के अधीन देखने का मौका दे। एक मीटिंग को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, 'हम सब आइए मिलकर दुआ करें कि जिस प्रकार परमात्मा ने अपने जीवनकाल में ये दिन (आर्टिकल 370 हटने का दिन) देखने का अवसर दिया, वो दिन (पीओके के भारत के अधीन आने) देखने का भी अवसर दे।'

उन्होंने कहा, 'जैसा कि सर्वसम्मति से सदन ने भी माना हुआ है, वह इतना ही है कि किस प्रकार पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान के गैर-कानूनी कब्जे से मुक्त करा करके वहां भारत का झंडा लहराएं।'

उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आखिरी ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि अपने जीवन काल में आर्टिकल 370 हटते देखना बहुत बड़ा सौभाग्य है, इसी तरह पीओके को पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाकर इसे भारत में मिलते देखना भी सौभाग्य की बात होगी। सिंह ने आर्टिकल 370 हटने को तीन पीढ़ियों की कुर्बानी का नतीजा बताया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जैसा कि मैंने सदन में भी कहा था कि हम 17वीं लोकसभा के सदस्य हैं और हमें इस विधेयक के पक्ष में वोट देने का अवसर मिला। हमने सभी सदस्यों को कहा था कि अपने पोते-नातियों को यह कहने का सौभाग्य जीवनभर आपके हिस्से में रहेगा। हम समझते हैं कि हम सब भाग्यशाली हैं कि हमारे जीतेजी, हमारे जीवनकाल में ये सब हुआ, जैसे सुषमाजी अपने आखिरी ट्वीट में लिख करके गईं। वरना किसने सोचा था।'

गौरतलब है कि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि पाकिस्तान से बातचीत अब एक ही मुद्दे पर हो सकती है, वह है पाक अधिकृत कश्मीर का मुद्दा। ध्यान रहे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी आशंका जता चुके हैं कि भारत आर्टिकल 370 हटाने के बाद अब पीओके में बहुत बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *