PMO की हरी झंडी का इंतजार अयोध्या में भूमि पूजन के लिए

 अयोध्या 
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की शुरू हुई प्रक्रिया के बीच गर्भगृह में चल रह समतलीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसके बाद भूमि पूजन कर मंदिर नींव की खुदाई शुरू की जाएगी। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है।

लॉकडाउन की घोषणा से पूर्व भूमि पूजन के लिए 30 अप्रैल की तिथि तय थी लेकिन कोरोना के चलते तिथि को स्थगित करना पड़ा। अब एक बार फिर से नयी तिथि तय करने के लिए पीएमओ की हरी झंडी का इंतजार है। इस बीच गुरुवार को कार्यदाई संस्था एलएण्डटी के अधिकारियों ने रामघाट स्थित राम जन्मभूमि कार्यशाला व रामसेवकपुरम कार्यशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर इन अधिकारियों ने कार्यशाला के प्रभारी अन्नूभाई सोमपुरा से मुलाकात की। इसके बाद उनसे तराशे गये पत्थरों के अलावा बाकी बचे पत्थरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित पत्थरों को रामजन्मभूमि परिसर तक ले जाने के साधनों व आवागमन के रूट के बारे में पूछताछ के साथ स्वयं भी रूट का अवलोकन किया।

मॉडल पर बहर कौ भैया जी जोशी ने खारिज किया
रामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद मंदिर मॉडल पर नये सिरे से छिड़ी बहस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी ने गुरुवार को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने इन चर्चाओं पर किसी टिप्पणी से साफ इंकार करते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है और यह निर्माण सभी की कल्पनाओं के ही अनुरुप होगा। उन्होंने भूमि पूजन व निर्माण कार्य पूरा होने की तिथि बताने से भी इनकार करते हुए कहा कि मैं रामजन्मभूमि ट्रस्ट का ट्रस्टी नहीं हूं। यह सब तकनीकी विषय है। इस पर ट्रस्ट के लोग ही जानकारी देंगे। मणिराम छावनी में मीडिया से बातचीत में सर कार्यवाह श्री जोशी ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का जीवन ही अपने आप में समाज के लिए संदेश है।

नृत्यगोपाल दास की तपस्या का सम्मान किया
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष व मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपाल दास महाराज का 82वां जन्मोत्सव समारोह कोरोना महामारी के कारण भले स्थगित हो गया। फिर भी रामनगरी के विशिष्ट संत-महंतों ने उनके त्याग-तपस्या और सेवा का गुणगान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित आनुषांगिक संगठन व अन्य हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी उनके दीर्घायु होने की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ समेत दिग्गज धर्माचार्यों ने बधाई संदेश भेजकर शुभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *