PMC बैंक ग्राहक रोज निकाल सकेंगे 10 हजार

मुंबई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक (PMC Bank) के अकाउंड होल्डर्स को गुरुवार को बड़ी राहत दी। केंद्रीय बैंक के एक निर्देश के मुताबिक, खाताधारक अब अपने अकाउंट से हर दिन 10,000 रुपये निकाल सकेंगे, जो पहले केवल एक हजार रुपये थी। आरबीआई ने यह भी कहा है कि इस सहूलियत के बाद बैंक के 60% से अधिक खाताधारक बैंक में जमा अपनी पूरी रकम निकल सकने में सक्षम होंगे।

आरबीआई ने कहा, 'खाताधारक अब अपने अकाउंट से हर दिन 10,000 रुपये निकाल सकेंगे (इसमें 1,000 रुपये की वह रकम भी शामिल है, जिसे पहले निकाला गया होगा)। पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लि., भारतीय रिजर्व बैंक से लिखित रूप में पूर्वानुमति लिए बिना कोई भी ऋण और अग्रिम मंजूर नहीं करेगा।'

बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं
इससे पहले, 23 सितंबर को रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था, 'बैंक को जारी निर्देश का अर्थ यह नहीं है कि उसका बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। अगले निर्देश तक बैंक निकासी के इस प्रतिबंध के साथ काम करता रहेगा।' आरबीआई ने कहा कि फिलहाल बैंक पर यह प्रतिबंध 6 महीने के लिए लगाया गया है।'

एचडीआईएल के मालिक के घर के बाहर धरना
पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं। एक ओर बैंक में अपना निवेश कर चुके सैकड़ों लोग निराश हैं तो दूसरी ओर बैंक के कर्मचारी भी हैरान-परेशान है। पीएमसी बैंक के कर्मचारियों ने गुरुवार को हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) ग्रुप के मालिक के घर के बाहर धरना दिया है। यह ग्रुप बैंक में लोन डिफॉल्टर है। दरअसल पीएमसी बैंक में दिवालिया हो चुकी रियल एस्टेट कंपनी हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का खाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *