PM मोदी की विदेश यात्राओं पर कितना खर्च: कुछ दौरों के बिल ही नहीं

 
नई दिल्ली     
    
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पिछले पांच वर्षों में की गई विदेश यात्राओं से जुड़ा सवाल भी लोकसभा में उठा. जिस पर सरकार ने पीएम मोदी के विदेश में गुजारे गए कुल दिनों, खर्च और इस दौरान हुए समझौतों की संख्या की जानकारी दी है. हालांकि पीएम मोदी की कुछ यात्राओं का बिल उपलब्ध न होने की बात भी कही गई है.

दरअसल, शिलॉन्ग से कांग्रेस सांसद विनसेंट एच. पाला ने 17 जुलाई को लोकसभा में पूछा था- प्रधानमंत्री ने पिछले पांच वर्षों के दौरान कितने देशों का दौरा किया है? इस दौरान प्रधानमंत्री ने संबंधित देशों से कितने समझौते किए. प्रधानमंत्री की औपचारिक यात्राओं पर केंद्र सरकार की ओर से कितनी धनराशि खर्च की गई?  विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने लोकसभा में इसका जवाब दिया. उन्होंने पिछले  प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं की संख्या, समझौता ज्ञापन और खर्च की धनराशि का ब्यौरा जारी किया गया.

यात्राओं पर इतनी धनराशि खर्च
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 देशों की यात्रा में 34 दिन बताए. इस दौरान 41 समझौते हुए. इस यात्रा पर  83, 65, 91, 372 रुपये खर्च हुए. 2015 में 28 देशों की यात्रा पर 1.38 अरब 13 लाख रुपये खर्च हुए. इस साल प्रधानमंत्री 56 दिनों तक विदेश में थे और 175 समझौते किए. 2016 में 19 देशों में प्रधानमंत्री ने 28 दिन गुजारे. इन यात्राओं के दौरान 62 समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. वहीं 78.39 करोड़ 20 हजार रुपये खर्च हुए. इस दौरान एक यात्रा के लिए हॉटलाइन का बिल नहीं मिला. 2017 में 14 देशों के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने 27 दिन गुजारे.

सरकार ने बताया PM मोदी के विदेश दौरे का खर्च
इन यात्राओं पर 76.51 करोड़ रुपये खर्च हुए. 2018 में 23 देशों के दौरे पर प्रधानमंत्री गए. कुल 47 दिन उन्होंने विदेश में गुजारे. यात्रा पर 80.55 करोड़ खर्च हुए. हालांकि दो यात्राओं के उड़ान बिल और हॉटलाइन बिल नहीं मिले. जनवरी से जून 2019 तक पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर गए. नौ दिनों विदेश में रहते हुए 27 समझौते किए. हालांकि विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि इस आधिकारिक यात्रा का बिल उपलब्ध नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *