PM मोदी का विपक्ष पर हमला- 4 चरण के मतदान के बाद खुल गई महामिलावटी दलों के झूठ की पोल

 
वाल्मीकिनगर

 बिहार के वाल्मीकिनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 4 चरण के मतदान के बाद सारे महामिलावटी दलों के झूठे दावों की पोल खुल गई है। पीएम मोदी ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार हुआ है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है इसलिए ये हारे हुए लोग, अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी हार के बहाने ढूंढने लग गए हैं। विरोधियों का एक ही काम है मोदी को गाली देना।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 4 चरण के मतदान के बाद विरोधियों की बंदूक की दिशा थोड़ी बदली है। अब आधी गाली मोदी को और आधी EVM को मिल रही है। अपनी हार के लिए जमीन तैयार करने का उनका ये तरीका है। आज स्थिति ये हो गई है कि एक जमाने में जिस पार्टी का पूरे देश में एकछत्र शासन था, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट पूरे हिंदुस्तान में एक ही दल था उस पार्टी के अहंकार को जनता ने चूर-चूर कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हो, RJD हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है। यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है। इनका इरादा बिहार की और देश की सेवा करने का नहीं है। ये खुद को सेवक नहीं बल्कि लोकतंत्र का नया महाराजा समझते हैं। इतिहास में ये पहला चुनाव है जब कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्ता इन लोगों के लिए अपने और अपने परिवार के लिए मेवा जुटाने का जरिया है। मेवा नहीं मिलना था इसलिए इन लोगों ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा मिलने में भी लगातार अड़ंगा लगाया था। उन्होंने कहा कि मत भूलिए जब 10 साल पहले कांग्रेस ने कर्ज माफी का ऐलान किया था। उस समय किसानों का कर्ज था 6 लाख करोड़ रुपये और इन्होने माफ़ किया मात्र 52 हजार करोड़ रुपए। उसमें भी बाद में जो CAG रिपोर्ट आई, उससे पता चला की 40 लाख लोग ऐसे थे जो किसान थे ही नहीं और उन्हें पैसा बांट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *