PM की पहली PC पर राहुल का तंज- मोदी जी बधाई, हिम्मत तो दिखाई!

नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले पांच वर्षों में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी बधाई हो. एक्सिलेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस! आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने की हिम्मत दिखाई. उम्मीद है कि अगली बार अमित शाह आपको सवालों का जवाब देने की इजाजत देंगे. बहुत बढ़िया.

असल में, लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार का आखिरी दिन नाटकीय रहा. प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी टीवी स्क्रीन पर आमने-सामने थे, एक ओर पीएम थे तो दूसरी ओर से राहुल गांधी उनके लिए सवाल दाग रहे थे. राहुल ने दो टूक सवाल किया कि आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस क्यों नहीं की?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी जी बधाई हो. एक्सिलेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस! आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने की हिम्मत दिखाई. उम्मीद है कि अगली बार अमित शाह आपको सवालों का जवाब देने की इजाजत दें.'

दरअसल, चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. पिछले पांच साल में ये पहला मौका था जब प्रधानमंत्री किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे थे. जब प्रधानमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी तब दूसरी ओर राहुल गांधी की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, वेरी गुड.

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बहुत अच्छा है. लेकिन मुझे पता लगा है कि वह खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं, वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं. लेकिन वहां पर तो दरवाज़ा ही बंद कर दिया गया है, कुछ पत्रकारों को तो घुसने भी नहीं दिया जा रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात सामने रखी और चुनाव को सकारात्मक बताया. हालांकि, उन्होंने पत्रकार वार्ता में किसी भी सवाल का जवाब नहीं लिया. उनसे जो भी सवाल पूछा गया, उसका जवाब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिया.

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी और कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने महात्मा गांधी के बारे में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर  प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. औवेसी ने ट्वीट किया, "आपका यह नाटक बंद होना चाहिए. हर राष्ट्रीय हस्ती को इस तरह नीचा दिखाने की परंपरा आपने शुरू की. साध्वी बस इसे इसके तार्किक अंत की ओर ले जा रही हैं."

वहीं, चव्हाण ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के लिए "देशभक्ति" की परिभाषा अलग है. चव्हाण ने कहा, "इसकी परिभाषा बाकियों से अलग है. मोदी और अमित शाह ने भले ही उनकी टिप्पणियों से खुद को दूर कर लिया हो, लेकिन तथ्य यह है कि गोडसे की विचारधारा और बीजेपी की विचारधारा एक ही है."

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *