PCC चीफ को लेकर कमलनाथ और सिंधिया के बाद दिग्गी गुट भी हुआ सक्रिय

भोपाल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रमुख (PCC Chief) को लेकर पार्टी कई गुटों में बंट गई है. प्रदेश नेतृत्व की कमान को लेकर गुटबाजी (Groupism) चरम पर है. ऐसे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला भी अटक गया है. बता दें कि सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बाद अब दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का गुट भी प्रदेश में सक्रिय (Active) हो गया है.

प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व की लड़ाई तेज हो गई है. पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस अब तक सिर्फ दो गुटों में बंटी हुई थी, लेकिन अब तीसरा गुट (Third Group) यानी दिग्विजय सिंह भी मैदान में आ गए हैं. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में मिली हार (defeat) के बाद कांग्रेसियों में उत्साह (Enthusiasm) भरने के लिए पार्टी को अब नए नेतृत्व का इंतजार है. लेकिन, नेताओं में मची खींचतान के कारण पार्टी पीसीसी चीफ का नाम तय नहीं कर पा रही है.

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर नेताओं के कार्यकर्ता भोपाल (Bhopal) से लेकर दिल्ली (New Delhi) तक लॉबिंग (Lobbying) करने में जुटे हैं. अब तक यह माना जा रहा था कि कांग्रेस में कमलनाथ के पंसदीदा चेहरे को दिग्विजय का साथ मिलेगा, लेकिन सीएम कमलनाथ के दिल्ली दौरे और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया (deepak babaria) के पार्टी हाईकमान के समक्ष सिंधिया के नाम को आगे बढ़ाने की खबरों के बाद दिग्विजय खेमा सक्रिय हो गया है. पूर्व सीएम का खेमा अजय सिंह (Ajay Singh) और मंत्री गोविंद सिंह (Minister Govind Singh) के नाम के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहा है.

इधर, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस की कमान नहीं सौंपे जाने पर सिंधिया समर्थक मंत्री और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा (Resignation) देने की चेतावनी (Warning) दी है. वहीं, कमलनाथ समर्थक (Kamal Nath Supporter) ये साफ कर चुके हैं कि पीसीसी चीफ वही चेहरा होगा जो मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बेहतर तालमेल के साथ पार्टी को चला सके. इसके लिए कमलनाथ के करीबी बाला बच्चन (Bala Bachchan) परफेक्ट चेहरा होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *