OnePlus 7T में 90Hz स्क्रीन के साथ हो सकता है 2K रेजॉलूशन, मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन मेकर वनप्लस अपना अगला डिवाइस OnePlus 7T लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और अब इस डिवाइस के संभावित स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। अगले महीने लॉन्च हो तैयार इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच के सुपर AMOELD डिस्प्ले के अलावा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 3,800mAh की बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं। OnePlus 7T के साथ ही कंपनी OnePlus 7T Pro भी लॉन्च कर सकती है और भारत में ये डिवाइस 26 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं। बता दें, इसी दिन कंपनी अपना स्मार्ट टीवी OnePlus TV भी लॉन्च कर सकती है।

OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशंस पहली बार ऑनलाइन सामने आए हैं। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, OnePlus 7T को दो स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जाएगा। 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज के साथ ये डिवाइस दो कलर ऑप्शंस फ्रॉस्टेड सिल्वर और हेज ब्लू में लॉन्च हो सकते हैं। ईशान अग्रवाल का कहना है कि फोन में वनप्लस 3,800mAh की बैटरी और क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ दे सकता है। वनप्लस दोनों डिवाइसेज के कैमरा में भी इंप्रूवमेंट्स करने जा रहा है।

 

मिल सकता है ट्रिपल कैमरा सेटअप

लीक्स की मानें तो डिवाइसेज में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। लीक्ड रेंडर्स में दिख रहा है कि कैमरा को एक सर्कुलर ले-आउट में एक लाइन से प्लेस किया गया है और तीनों सेंसर्स के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश भी इसमें दिया गया है। साथ ही सेल्फी और विडियो कॉल्स के लिए भी डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी कैमरा में 960fps 10 सेकेंड स्लो मोशन विडियो, वाइड ऐंगल विडियो सपॉर्ट और नाइट मोड देने वाली है।

26 सितंबर को हो सकता है लॉन्च

OnePlus 7T में कंपनी 6.55 इंच की 2K सुपर AMOLED 90Hz स्क्रीन दी जा सकती है। एक पिछले लीक्स के मुताबिक, डिवाइस की लंबाई 161.2mm, चौड़ाई 74.5mm और मोटाई 8.3mm हो सकती है। वनप्लस की ओर से इस डिवाइस की ऑफिशल लॉन्च डेट को लेकर कोई इसारा नहीं किया गया है। फिलहाल टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है कि कंपनी इसकी OnePlus 7T सीरीज के दोनों डिवाइसेज को 26 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। OnePlus 7T Pro के स्पेसिफिकेशंस अब तक सामने नहीं आए हैं। हालांकि, कंपनी इसमें भी स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *