Oneplus 7 Pro vs सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस: जानें, किसमें कितना दम

सैमसंग और वनप्लस को दुनियाभर में प्रीमियम स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। सैमसंग ने इस साल लगभग सभी सेगमेंट में अपने नए डिवाइसेज को लॉन्च किया है। वहीं वनप्लस ने इस साल वनप्लस 7 सीरीज को लॉन्च किया है। प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बात हो तो सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस और वनप्लस 7 प्रो की चर्चा सबसे पहले होती है। दोनों ही स्मार्टफोन फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो आइए जानते हैं इन दोनों सुपरफोन्स में क्या है खास और कौन सा स्मार्टफोन अपने फीचर्स के दम पर ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में ज्यादा कामयाब रहेगा।

डिस्प्ले
डिस्प्ले के मामले में ये दोनों ही डिवाइस जबरदस्त हैं। वनप्लस 7 प्रो में जहां 3120×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का Fluid OLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में 3040×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस 7 प्रो में 19.5:9 और गैलेक्सी एस10 प्लस में 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। डिस्प्ले प्रटेक्शन के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आते हैं।

रैम और स्टोरेज
वनप्लस 7 प्रो 6जीबी/8जीबी/12जीबी के साथ 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। बात अगर सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस की करें तो यह 8जीबी/12जीबी रैम के साथ 128जीबी/256जीबीय512जीबी और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। गैलेक्सी एस10 प्लस की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
दोनों ही स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड अपने ओएस के साथ आते हैं। वनप्लस 7 प्रो में ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OxygenOS और गैलेक्सी एस10 प्लस में सैमसंग द्वारा डिवेलप किया गया OneUI 1.1 दिया गया है। प्रोसेसर कि बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ आते हैं।

रियर कैमरा
फटॉग्रफी के शौकीनों के लिए ये दोनों ही फोन बेहद खास हैं। वनप्लस 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, वहीं गैलेक्सी एस10 प्लस में आपको 12 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों फोन के प्राइमरी कैमरे OIS और EIS फीचर के साथ आते हैं।

फ्रंट कैमरा
सेल्फी के लिए वनप्लस 7 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस पॉप-अप कैमरा दिया गया है। दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पंच-होल ड्यूल कैमरा यूनिट दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग
फोन को पावर देने कि लिए वनप्लस 7 प्रो में 30 वॉट वार्प चार्ज टेक्नॉलजी के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में 4100mAh की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी एस10 प्लस फास्ट चार्ज 2.0 वायरलेस और 15 वॉट क्विक चार्ज 2.0 सपॉर्ट के साथ आता है।

कीमत
कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस 73,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। वहीं वनप्लस 7 प्रो की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *