OnePlus 7 में मौजूद होंगे ये 5 नए फीचर

चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस इस साल अपना Oneplus 7 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह एक 5G स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स मौजूद होंगे। स्मार्टफोन Snapdragon 855 के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस साल लॉन्च होने ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Snapdragon 855 प्रोसेसर मौजूद होगा। Samsung Galaxy S10 और Galaxy Note 10 स्मार्टफोन्स में ये प्रोसेसर मौजूद हो सकता है। हम आपको 5 ऐसे नए फीचर्स के बारे में बताएंगे जो Oneplus 7 स्मार्टफोन में मौजूद हो सकते हैं।

नई स्क्रीन और कैमरा डिजाइन
OnePlus 6 और OnePlus 6T में नॉच डिजाइन मौजूद था। माना जा रहा कि Oneplus 7 में नॉच मौजूद नहीं होगा और स्लाइडर फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी Vivo Nex और Honor Magic 2 की तरह इस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा मौजूह होगा।

HDR स्ट्रीमिंग
वनप्लस यूजर्स ने कंपनी के फोरम पर नेटफ्लिक्स के HDR सपॉर्ट की मांग की थी। अब कंपनी वनप्लस 7 में इस फीचर को जोड़ सकती है जिससे यूजर्स को बेहतर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अनुभव मिल सकेगा।

Warp Charge 30
कंपनी ने अपने McLaren एडीशन वनप्लस 6T के साथ फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी Warp Charge 30 पेश की थी। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से वनप्लस डिवाइस Samsung Galaxy Note 9 से तेज चार्ज होती है। यह इस साल लॉन्च होने वाले सभी वनप्लस स्मार्टफोन्स का स्टैंडर्ड फीचर हो सकता है।

कैमरा सेंसर
फोर्ब्स मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस सोनी के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करती है। वनप्लस 7 में भी Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे 48 मेगापिक्सल का रिजॉलूशन मिल सकेगा। इससे पहले हॉनर व्यू 20 में 48 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। रेडमी नोट 7 प्रो में भी 48 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद हो सकता है।

5G नेटवर्क सपॉर्ट
कंपनी यह कंफर्म कर चुकी है कि वनप्लस 7 5G नेटवर्क सपॉर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। रेगुलर 4G वेरिएंट की तुलना में 5G वेरिएंट महंगा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *