OnePlus 7 का पहला ऑफिशल टीजर आया सामने, फोन में हो सकता है ट्रिपल रियर कैमरा

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी OnePlus के सीईओ Pete lau ने ट्विटर पर कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन का ऑफिशल टीजर शेयर किया है। टीजर में बताया गया है कि OnePlus का अगला स्मार्टफोन 'फास्ट ऐंड स्मूथ' (Fast and Smooth) होगा। हालांकि, टीजर में फोन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है। केवल इसमें फोन के एक हिस्से को दिखाया गया है। टीजर में दिखाया गया स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro हो सकता है, क्योंकि इसकी स्क्रीन कर्व्ड है।

टीजर में Fast and Smooth पर जोर दिया गया है। इसमें डबल O को तीन डॉट से रिप्लेस किया गया है। OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप फोन के 3 वेरियंट लॉन्च कर सकता है। पहले आई लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 7 में फ्लैट डिस्प्ले होगा, जबकि OnePlus 7 Pro मॉडल बड़े कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके साथ ही 5G वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, OnePlus ने अभी तक अपने नए स्मार्टफोन के फीचर को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

 

टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने अपने एक ट्वीट में खुलासा किया है कि OnePlus 7 Pro में क्वॉड HD+ डिस्प्ले होगा। फोन का पैनल सुपर एमोलेड होगा और इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट होगा। ज्यादातर फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट होता है। ज्यादा रिफ्रेश रेट का मतलब है कि एनिमेशंस और ओवरऑल इंट्रैक्शन स्मूथ होगा।

 

लीक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि OnePlus 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरे होंगे। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, USB 3.1 के लिए सपॉर्ट और Wrap Charge 3.0 के साथ 4,000 mAh की बैटरी होगी। खबरें आ रही हैं कि वनप्लस 14 मई को अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट कंफर्म नहीं की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *