OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की कीमत में 16 हजार रुपये का फर्क

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को लॉन्च किया है। वनप्लस को दुनियाभर में प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है और ये दोनों फोन भी कंपनी की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हैं। दोनों ही फोन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर के मामले में जबरदस्त हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन की कीमत में 16,000 रुपये का फर्क रखा है। वनप्लस 7 की शुरुआती कीमत जहां 32,999 रुपये है, वहीं वनप्लस 7 प्रो की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है। आइए जानते हैं कि इन 16,000 रुपये में कंपनी वन्पलस 7 प्रो में क्या ऑफर कर रही है जो वनप्लस 7 में मिसिंग है।

डिस्प्ले
इन दोनों फोन में सबसे पहला अंतर आपको डिस्प्ले में देखने को मिलेगा। वनप्लस 7 जहां 6.4 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, वहीं वनप्लस 7 प्रो में 6.67 इंच का क्वॉड एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही वनप्लस 7 प्रो नॉचलेस स्क्रीन के साथ आता है। दोनों ही डिवाइसेज के रिफ्रेश रेट की बात करें तो वनप्लस 7 का रिफ्रेश रेट 60Hz और वनप्लस 7 प्रो का रिफ्रेश रेट 90Hz है।

प्रोसेसर और स्टोरेज
प्रोसेसर और स्टोरेज के मामले में दोनों ही डिवाइसेज लगभग एक जैसे ही है। इनमें सबसे मुख्य अंतर केवल यही है कि वनप्लस 7 प्रो UFS 3.0 टेक्नॉलजी के साथ आता है। इस टेक्नॉलजी से फोन की रीड और राइट स्पीड काफी फास्ट बन जाती है। वनप्लस 7 में कंपनी ने इस टेक्नॉलजी को उपलब्ध नहीं कराया है। दोनों ही डिवाइसेज में स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 6जीबी रैम के साथ मिलकर यह फ्लैगशिप प्रोसेसर फोन की प्रोसेसिंग को काफी स्मूद बनाता है।

कैमरा
कैमरा सेटअप किसी भी फोन की बिक्री पर गहरा असर डालता है। यूजर्स भी आजकल उन्हीं फोन्स को खरीदना चाहते हैं जिनमें बेहतरीन कैमरा मौजूद है। वनप्लस ने भी इस बात को शुरू से समझा है। इसी का नतीजा है कि वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो खास कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि कीमत में फर्क होने के कारण इन दोनों डिवाइसेज के कैमरे में भी कुछ अंतर जरूर है। वनप्लस 7 प्रो जहां 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल के वाइड-ऐंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस से लैस है, वहीं वनप्लस 7 में आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। वनप्लस 7 में वाइड-ऐंगल या टेलिफोटो लेंस नहीं दिया गया है। बता दें कि वनप्लस 7 प्रो को DxOMark से 111 स्कोर मिले थे जो इसे एक बेस्ट कैमरा फोन बनाते हैं।

चार्जिंग
वनप्लस 7 में वनप्लस 6T के जैसे 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। दूसरी तरफ बात अगर वनप्लस 7 प्रो की करें तो इसमें वनप्लस 6T मैकलैरेन एडिशन में दी गई 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *