OnePlus सेल में स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की तैयार कर रहे हैं तो OnePlus आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर वनप्लस की न्यू इयर सेल चल रही है। इस सेल में OnePlus 7 सीरीज और OnePlus 7T सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को अलग से 3000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के अलावा फोन को EMI पर खरीदने की सुविधा भी है।

OnePlus 7 Pro
इस स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट है। स्मार्टफोन के 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये थी, जिसे सेल में 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 6 GB रैम वेरियंट को ₹39,999 में बेचा जा रहा है। इसके अलावा HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, ट्रिपल कैमरा सेटअप (48MP + 8MP + 16MP) और 4000mAH की बैटरी मिलती है।

OnePlus 7T
इस स्मार्टफोन के 128GB वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये थी, जिसे सेल में 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं वनप्लस 7T के 256जीबी वेरियंट को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी वास्तविक कीमत 39,999 रुपये थी। इसके अलावा HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन में 48+12+16MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 6.55 इंच का डिस्प्ले और 3800mAH की बैटरी दी गई है।

OnePlus 7T Pro
इस फोन के 8GB रैम मॉडल की कीमत 53,999 रुपये है। इस फोन को 2,792 रुपये महीना की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। यह वनप्लस 7 Pro स्मार्टफोन का अपग्रेड वेरियंट है। इसमें भी 48+8+16MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6.67 इंच का डिस्प्ले, 256GB जीबी स्टोरेज और 4085mAH की बैटरी मिलती है।

OnePlus 7T Pro McLaren Edition
यह वनप्लस का सबसे पावरफुल और महंगा डिवाइस है। इस फोन के 12GB रैम मॉडल की कीमत 58,999 रुपये है। इसे खरीदने पर HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *