Obesity के साथ मौत का खतरा बढ़ाता है स्मार्टफोन का इस्तेमाल

 

स्मार्टफोन का इस्तेमाल बड़ों से लेकर स्टूडेंट्स व छोटे बच्चे तक करते दिख जाते हैं। हालांकि, जानकारी और एंटरटेनमेंट का यह सोर्स मोटापा और बीमारी के साथ ही कम उम्र में मौत की वजह भी बन सकता है। यह बात हाल ही में हुई एक रिसर्च में सामने आई है।

इस स्टडी को लिखने वाली लीड ऑर्थर मिरैरी मैनटिला मोरॉन के मुताबिक, 'इसकी बेहद सख्त जरूरत है कि लोग इस बात को समझें कि मोबाइल भले ही मल्टी पर्पस, पोर्टेबल, कंफर्ट, एंटरटेनमेंट और जानकारी व कई तरह की सुविधाओं के कारण काफी आकर्षित करता है लेकिन इसका इस्तेमाल अच्छी आदतें डालने और व्यवहार के लिए भी किया जाना चाहिए'।

'स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल व्यक्ति को सुस्त बनाता है, उसकी फिजिकल ऐक्टिविटी को कम करता है। यह समय से पहले मौत, डायबीटीज, दिल से जुड़ी बीमारियों, कई तरह के कैंसर और हड्डियों व मांसपेशियों से जुड़ी परेशानियों का कारण बन जाते हैं।'

इस रिसर्च को वेनेजुएला स्थित सिमोन बोलिवर यूनिवर्सिटी की हेल्थ साइंस फैकल्टी के 1060 स्टूडेंट्स पर किया गया था। इस स्टडी ग्रुप में 700 महिलाएं और 360 पुरुष शामिल थे, जिनकी औसत उम्र 19 से 20 साल थी। रिसर्च में सामने आया कि स्मार्टफोन का पांच या उससे ज्यादा घंटों तक इस्तेमाल करने वाले स्टूडेंट्स के ज्यादा मोटे होने के चांस दूसरे स्टूडेंट्स के बदले 43 पर्सेंट ज्यादा थे। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल का इस्तेमाल करने के दौरान ये स्टूडेंट शुगर युक्त ड्रिंक्स, फास्ट फूड, स्नैक्स और मीठे का सेवन ज्यादा करते थे।

रिसर्च से मोटापे की एक बड़ी वजह सामने आने के साथ ही स्मार्टफोन का कितनी देर तक इस्तेमाल सेहत के लिए सही है इसे लेकर भी जानकारी पाने में मदद मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *