Nokia 6.2 में होगा पंच होल डिस्प्ले, 18999 रुपये हो सकती है शुरुआती कीमत

नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने 6 जून को भारत में अपनी लॉन्च इवेंट आयोजित की है। हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह लॉन्च इवेंट में कौन से डिवाइस लॉन्च करेगी। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इस इवेंट में Nokia 6.2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अगर इस इवेंट में Nokia 6.2 लॉन्च होता है तो यह इंडियन मार्केट में पंच-होल डिस्प्ले के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। Nokia 6.2 स्मार्टफोन Nokia X71 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है, जिसे कंपनी ने अप्रैल में चीन में लॉन्च किया था।

फोन के पीछे लगे हैं 3 कैमरे

अगर Nokia X71 के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में ZEISS सर्टिफाइड 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के भी कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टॉक वर्जन पर चलता है और इसमें 3,500 mAh की बैटरी दी गई है।

18,999 रुपये हो सकती है कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia 6.2 स्मार्टफोन की कीमत करीब 18,999 रुपये हो सकती है। यह कीमत इसके बेस मॉडल की होगी। ऐसे में नोकिया 6.2 की कीमत Nokia 6.1 के आसपास होगी। Nokia 6.1 स्मार्टफोन भारत में 16,999 रुपये पर लॉन्च हुआ था। Nokia 6.2 के साथ कंपनी इस इवेंट में Nokia 9 Pureview भी लॉन्च कर सकती है। Nokia 9 Pureview के रियर में पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, इस स्मार्टफोन के पीछे 5 कैमरे लगे हैं। नोकिया के इस स्मार्टफोन को लेकर काफी हलचल रही है।

हाल में HMD Global ने भारत में Nokia 3.1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Nokia 3.1 की भारत में कीमत 8,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 2 दिन तक चलती है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB की रैम और 32GB का स्टोरेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *