NIA की मोस्ट वॉन्टेड आतंकी लिस्ट में कई ‘हिंदू’, रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी

  
नई दिल्ली   
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने भाषण में कहा कि हिंदू कभी भी आतंकी गतिविधियों में लिप्त नहीं होते. लेकिन उनका ये दावा देश की संघीय आतंकवाद विरोधी संस्था राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA के दावों से मेल नहीं खाता. क्योंकि NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में कई हिंदू आरोपी भी शामिल हैं.

दरअसल, एनआईए की वेबसाइट पर आतंक संबंधित मामलों के लिए मोस्ट वांटेड लिस्ट सेक्शन है, जिसमें विभिन्न धर्मों के आरोपी शामिल हैं, चाहे वह हिंदू हों, मुस्लिम या ईसाई. और जब बात इनाम की आती है, तो इनमें कुछ माओवादियों या नक्सलियों पर इस्लामी आतंकवादियों की तुलना में रखी गई इनाम राशि बहुत ज्यादा है.

जिनमें माओवादी नेता लक्ष्मण राव उर्फ गणपति के सिर पर सबसे ज्यादा 15 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित है. यह प्रथम श्रेणी का आतंकी है. एनआईए के अनुसार आरोपी रामचंद्र कालसांगरा और संदीप डांगे भी 'आतंकवादी गिरोह' का हिस्सा हैं, जो समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट और अजमेर में मक्का मस्जिद ब्लास्ट के मामले में वॉन्टेड है.

ये दोनों NIA की दूसरी उच्चतम श्रेणी में आते हैं. आतंकी समूह इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े कई अन्य लोगों के साथ-साथ इन दोनों के सिर पर भी 10-10 लाख रुपये का नकद इनाम है. इन लोगों के खिलाफ इंटरपोल ने हथियारों और विस्फोट के इस्तेमाल और आतंकवाद से जुड़े मामलों के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है.

समझौता ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने हाल ही में सबूतों के अभाव में असीमानंद और तीन अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया था. इस धमाके में 68 लोगों की मौत हो गई थी. समझौता मामले में नामजद एक और आरोपी रमेश अभी तक फरार है. उसे एनआईए ने मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया है.

आतंकी मामले में NIA को एक अन्य हिंदू व्यक्ति की तलाश है, जिसका नाम सोमराज जय प्रकाश उर्फ ​​अन्ना है. उस पर 2009 में गोवा के मारगाँव में बम विस्फोट करने का आरोप है. इसी मामले में वो एनआईए का वॉन्टेड आरोपी है. इसी मामले में रुद्र पाटिल भी नामजद है, जो फरार है. इन दोनों के नाम पर इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया है.

इसी तरह ब्रज किशोर गिरी का नामक एक आरोपी पर मोतिहारी में रेलवे ट्रैक पर प्रेशर कुकर बम लगाने का मामला चल रहा है. इसी मामले में मोतिहारी पुलिस ने तीन अन्य लोगों मोती लाल पासवान, उमाशंकर पटेल और मुकेश यादव को भी गिरफ्तार किया है.

मोदी ने कांग्रेस पर 'हिंदू आतंकवादी' शब्द गढ़ने का आरोप लगाया है, लेकिन ये आरोपी एनडीए सरकार की पिछले पांच वर्षों में भी दक्षिणपंथी चरमपंथी गतिविधियों के लिए एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में बने रहे. इसके अलावा कई हिंदू नाम माओवादी आतंकी मामलों और नॉर्थ ईस्ट में फैले उग्रवाद के मामलों में वॉन्टेड हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *