NDA में सीट बंटवारे पर आज होगा ऐलान, दलों ने दावेदारी की
पटना
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) 18, जनता दल युनाइटेड (JDU) 17 और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने पांच सीटों पर दावेदारी पेश की है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीटों पर सहमति के बाद शनिवार को इसका ऐलान होना था, लेकिन इसको रविवार तक के लिए टाल दिया गया. आज सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक जेडीयू ने नालंदा, पूर्णिया, मधेपुरा, वाल्मीकिनगर, झंझारपुर, काराकाट, जहानाबाद, किशनगंज या कटिहार और सीतामढ़ी समेत कुल 17 सीटों पर दावेदारी की है. वहीं, एलजेपी ने हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, वैशाली समेत पांच सीटों पर दावेदारी जताई है. इसके अलावा बीजेपी ने शिवहर सीट, गोपालगंज, सारण, गया और भागलपुर समेत 18 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है.
इससे पहले शुक्रवार को जानकारी आई थी कि राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी सीटों के बंटवारे को लेकर राजी हो गई थी. राज्य में एलजेपी के 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा एलजेपी के अध्यक्ष राम विलास पासवान को राज्यसभा भेजने की भी चर्चा है. शुक्रवार को राम विलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान के साथ वित्तमंत्री अरुण जेटली से इस बाबत मुलाकात की थी.
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी और नीतीश कुमार की जेडीयू बिहार में बराबर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीएन ने लोकसभा की 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें से बीजेपी ने सिर्फ 30 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे 22 पर जीत मिली थी. जबकि रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को 3 सीटों पर जीत मिली थी. जानिए आखिर इस बार बिहार की लोकसभा सीटों पर एनडीए में शामिल किस पार्टी ने किन-किन सीटों पर दावेदारी पेश की….
जेडीयू की दावेदारी
1- नालंदा
2- पूर्णिया
3- मधेपुरा
4- वाल्मीकिनगर
5- झंझारपुर
6- काराकाट
7- जहानाबाद
8- किशनगंज या कटिहार
9- गोपालगंज या सासाराम
10- सीतामढ़ी
11- दरभंगा
12- महाराजगंज
13- मुंगेर
14- सुपौल
15- औरंगाबाद या आरा
16- बांका
17वीं सीट पाटलिपुत्र और पटना साहिब को लेकर भी बीजेपी और जेडीयू में बातचीत का दौर जारी हैं.
—–
एलजेपी की दावेदारी
1- हाजीपुर
2- समस्तीपुर
3- जमुई
4- वैशाली
5- नवादा या बेगुसराय या खगड़िया में से एक सीट पर
—–
बीजेपी की दावेदारी
1- शिवहर
2- गोपालगंज
3- सारण
4- गया
5- भागलपुर
6- बक्सर
7- सिवान
8- मुज़फ़्फ़रपुर
9- पश्चिम चम्पारण
10- पूर्वी चम्पारण
11- मधुबनी
12- अररिया
13- उजियारपुर
14- नवादा
15- बेगूसराय
16- पटना साहिब
17- पाटलिपुत्र
18- सासाराम