#MuteModi : ‘मन की बात से मौन की बात’, सोशल मीडिया में कुछ ऐसा है रिएक्शन

शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की उम्मीद नहीं थी लेकिन अपने पांच साल के कार्यकाल में पीएम मोदी पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आए। पिछले 5 साल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने को लेकर पीएम मोदी की आलोचना भी हो रही थी लेकिन जैसे ही इस कॉन्फ्रेंस में मोदी नजर आए तो लोगों को लगा कि पीएम मोदी आलोचना के जवाब में मीडिया के सवालों का जवाब देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

कॉन्फ्रेंस में उन्होंने लोकसभा चुनावों पर बोलते हुए कहा कि इस बार भी पूर्ण बहुमत से उनकी सरकार बनेगी। इसके बाद कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों ने पीएम मोदी से कई सवाल किए लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। पीएम मोदी से किए गए सवालों के जवाब पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दिए। करीब 53 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी 12 मिनट ही बोले।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब ना देने को लेकर मोदी की आलोचना की। सोशल मीडिया पर @narendramodi.in हैंडल से 21 अप्रैल 2014 का ट्वीट भी सामने आया जिसमें लिखा है, 'मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। पीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पीएम ने 10 साल में 1100 बार बोला: नरेंद्र मोदी'। 

वहीं कई लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो के साथ शेयर की है।

@HariTVT हैंडल एक जीआईएफ वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया कि जब आप कंपनी में नोटिस अवधि में होते हैं और आपको मजबूरी में अपनी टीम की साप्ताहिक स्थिति की बैठक में हिस्सा लेना पड़ता है। इसके बाद जब आपसे पूछा जाता है कि पिछले एक सप्ताह में आपने क्या किया तो ऐसी ही प्रतिक्रिया होती है। आइए एक नजर डालते हैं ट्विटर पर चले रहे #MuteModi के साथ हुए ट्वीट पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *