पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकी, औरंगजेब की शहादत का बदला लिया

पुलवामा

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. हालांकि सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी भी मार गिराए. वहीं अनंतनाग में भी एनकाउंटर की खबरें आईं हैं. ढेर किए गए आंतकियों में शौकत अहमद डाल भी शामिल है, जो जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल था.

अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में सुबह आतंकवादियों की 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहीं सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी भी ढेर कर दिए. जिनमें से एक का नाम शौकत अहमद डार है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में एक बार फिर आतंकी हमले का अलर्ट जारी है. ताजा इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार आतंकी लगातार घाटी में दहशत फैलाने के अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटे हैं. इसी खतरे को देखते हुए पूरी घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

वहीं जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की संख्या बड़ी है, ऐसे में खतरा सिर्फ सरहद पार वाले आतंकियों से नहीं बल्कि घाटी में मौजूद आतंकियों से भी है. गुरुवार को ही पुलवामा में एक भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *