MP-राजस्‍थान पुलिस को छकाने वाला डकैत गिरफ्तार, इतने रुपए का था इनाम

श्योपुर
मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले (Sheopur District) के जंगल में पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में 45 हजार रुपए का इनामी डकैत रामसेवक यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी डकैतों की गोली लगी, लेकिन वह बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए था इस वजह से बाल-बाल बच गया. घायल हुए डकैत को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती करवा दिया है और भागे हुए डकैतों की तलाश शुरू कर दी है. मामले का खुलासा एसपी नगेन्द्र सिंह (SP Nagendra Singh) द्वारा प्रेसवार्ता बुलाकर किया है.

मामला जिले के गसवानी थाना इलाके के झुमका खोह के जंगल का है जहां शनिवार की सुबह किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे इनामी डकैतों के बारे में मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद एसपी नगेन्द्र सिंह पुलिस टीमों को लेकर जंगल में उतर गए और डकैत जिस जगह छिपे हुए थे उस जगह की घेराबंदी करने लगे, लेकिन डकैतों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई और उन्होंने बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा भी डकैतों पर फायरिंग की गई. दोनों ओर से करीब 40-40 से ज्यादा राउंड फायर किए गए. इस दौरान 45 हजार रुपए के इनामी डकैत रामसेवक यादव के पैर में गोली लग गई. इस वजह से वह मौके से नहीं भाग सका जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके साथी डकैत मौके से भाग गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया डकैत जिले के चिलमानी थाना इलाके के देवरी गांव का रहने वाला है, जो श्योपुर ही नहीं बल्कि एमपी और राजस्थान के कई जिलों में हत्या, लूट और अपहरण की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस पर मध्‍य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस ने 45 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था और लंबे समय से इसकी तलाश की जा रही थी. लेकिन शनिवार की सुबह हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.

डकैत के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने के बाद चंबल संभाग के डीआईजी अशोक गोयल और एडीजी डीपी गुप्ता श्योपुर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई को लेकर एसपी सहित पूरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए इनाम देने की घोषणा भी की है. एसपी नगेन्द्र सिंह का कहना है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो डकैतों से फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में एक डकैत पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि चंबल संभाग के डीआईजी अशोक गोयल का कहना है कि डकैतों को पकड़ने की पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है.बहरहाल, पुलिस घायल डकैत से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अन्‍य साथी और ठिकानों का पता चल सके. इसके आधार पर पुलिस अन्य बदमाशों पर भी कार्रवाई कर सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *