MP में MLA की खरीद के मामले में बोले CM कमलनाथ के मंत्री, कंट्रोल में हैं हालात

भोपाल
कांग्रेस (Congress) नेता जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और जयवर्धन सिंह गुरुग्राम के मानेसर में ITC रिज़ॉर्ट होटल से निलंबित बीएसपी (BSP) विधायक रामबाई को साथ लेकर मंगलवार देर रात बाहर निकले. जीतू पटवारी मध्य प्रदेश की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार के मंत्री हैं. जीतू पटवारी ने 8 विधायकों को उनकी इच्छा के खिलाफ होटल में रखने और सियासी उठापटक पर कहा, ‘हालात नियंत्रण में हैं. हम बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे’. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रामबाई सहित मध्य प्रदेश के 8 विधायकों को कथित तौर पर मानेसर के होटल में उनकी इच्छा के खिलाफ बीजेपी द्वारा रखा गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस संबंध में वीडियो के साथ एक ट्वीट किया है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को मध्य प्रदेश बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये नेता कांग्रेस के विधायकों को 25-35 करोड़ रुपए तक का ऑफर दे रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं बिना तथ्यों के कोई आरोप नहीं लगाता हूं. शिवराज और नरोत्तम में सहमति बन गई है. एक मुख्यमंत्री और दूसरा डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को फोन कर रहे हैं और खुलेआम कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ का ऑफर दे रहे हैं. 5 करोड़ अभी ले लो, दूसरी किश्त राज्यसभा चुनाव में और तीसरी किस्‍‍‍त सरकार गिराने (फ्लोर टेस्ट) के बाद दी जाएगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के लगाए गए आरोप को सही ठहराया है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि पार्टी कांग्रेस के एमएलए को खरीदने की कोशिश में लगी हुई है. इस आरोप को सही ठहराते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा था कि, ‘हमारे विधायक ही मुझे यह बता रहे हैं कि हमें इतना पैसा दिया जा रहा है. मैं तो अपने विधायकों से कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है, इसलिए ले लेना.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *