MP में 50 साल पुरानी गांधीजी की प्रतिमा तोड़ी, मचा हड़कंप, CM नाराज

ग्वालियर
जिले के आरोन थाना क्षेत्र के पाटई गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित 50 साल पुरानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को किसी ने तोड़ दिया। शरारती तत्वों ने प्रतिमा से गर्दन को अलग कर दिया। घटना की जानकारी तब लगी जब सुबह खुला। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।

एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना के मुताबिक जब वे स्कूल पहुंचे तब तक ग्रामीणों ने मूर्ति को जोड़ दिया था और उसे एक कपड़े से ढंक दिया । पुलिस के अनुसार स्कूल सचिव ने शिकायती आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि सुबह स्कूल पहुंचने पर मूर्ति गर्दन से टूटी मिली जिसे बाद में फेविकॉल से जोड़ दिया। शिकायत में बताया गया कि 10 साल पहले भी गर्दन से ही मूर्ति टूटी थी तब भी उसे एरोलाईट से जोड़ दिया गया था। पुलिस ने सचिव चंद्रभान सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 295 के  मामला दर्ज कर लिया है। उधर टूटी मूर्ति का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसकी कड़ी निंदा की है।  उन्होंने ट्विट कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वही एसडीओपी (घाटीगांव) प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि 10 साल पहले भी गांधीजी की प्रतिमा का सिर गर्दन से अलग होकर जमीन पर गिर गया था। गांव के लोगों ने अपने स्तर पर सिर को धड़ के उसी स्थान पर रखकर एरोलाइट (फेविकॉल) से चिपका दिया था। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि मूर्ति का वही जोड़ तो फिर से नहीं खुल गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *