MP में सियासी संकट: BJP ने आज बुलाई विधायक दल की बैठक

दिल्ली
मध्य प्रदेश  की राजनीति में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी  ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, यह बैठक शाम 7 बजे होगी. इस बीच खबर आ रही है कि मंगलवार की सुबह 6:40 बजे की फ्लाइट से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

दरअसल, कमलनाथ सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री और विधायकों के फोन स्विच ऑफ हैं, जो कमलनाथ सरकार पर संकट के इशारे कर रहे हैं. खबर है कि सिंधिया समर्थक 6 मंत्री और 11 विधायक बेंगलुरू में हैं. वहीं, सीएम कमलनाथ आनन-फानन में दिल्ली से भोपाल पहुंचे. वहां सीएम हाउस में सरकार के मंत्रियों और पार्टी के विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हो रही है.

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूदा हालात से नाराज हैं. पार्टी विधायकों और मंत्रियों की ब्लैकमेलिंग और बीजेपी की धमकियों से नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, सीएम अब ब्लैकमेलिंग और दबाव सहने के मूड में नहीं है. इसलिए अब कोई बड़ा फैसला वो ले सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *