2019 लोकसभा चुनाव: आखिरी रैली में बोले पीएम- 5 सेकंड देकर 5 सालों की सत्ता सौंपिए

खरगौन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगौन में वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव की अपनी आखिरी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से 5 सेकंड में वोट देकर 5 सालों का राज सौंपने की अपील की। पीएम ने आतंकवाद, गरीबी, किसान, बिजली, महिला सशक्तीकरण, शौचालय के मुद्दों पर जनता के सपॉर्ट की अपील की और 'अबकी बार, 300 पार' का आशीर्वाद मांगते हुए चुनावी अभियान की इतिश्री की।

मध्य प्रदेश के खरगौन में आम चुनावों के लिए अपनी अंतिम सभा में पीएम मोदी ने कहा, '21वीं सदी के भारत के इन्हीं निर्माताओं के उत्साह का परिणाम है कि देश आज कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक पूरा देश कह रहा है- 'अबकी बार, मोदी सरकार'। मैं तो 3-4 दिन से सुन रहा हूं- अबकी बार, 300 पार। ईवीएम मशीन में जाकर वोट देने में केवल 5 सेकंड का वक्त लगता है। आप मुझे 5 सेकंड देकर अगले 5 सालों की सत्ता सौंप दीजिए।'

'चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से, समापन खरगौन में'
पीएम ने कहा, 'मेरे चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से हुई थी। अब आखिरी सभा खरगौन में हो रही है। ऐतिहासिक नजर से देखें तो मेरठ और खरगौन के बीच एक डोर ऐसी भी है, जिस पर जिस पर अक्सर ध्यान नहीं जाता। दोनों ही शहर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए हैं।' पीएम ने भाषण में आदिवासी क्रांतिकारी भीमा नायक का जिक्र किया।

खरगौन में पीएम ने कहा, 'आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को भरपूर जन समर्थन मिला है। यह देश की भावना है कि आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाए। कांग्रेस सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, जिसको देश ने ठुकरा दिया है। देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में सजा दी जाए।'

'जब तक मोदी है, कोई जंगल-जमीन को हाथ नहीं लगा सकता'
उन्होंने कहा, 'मैं आपको इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि जब तक मोदी और बीजेपी है, तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों को और उनकी जमीन को कोई हाथ नहीं लगा सकता। आपका यह सेवक आदिवासी समाज की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहा है। मैं हमारे जनजातीय और आदिवासी समाज का आभारी हूं कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई को पूरी तरह पहचाना है और हमेशा के लिए कांग्रेस के झूठ और प्रपंच को नकार दिया है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *